Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फिर लौट रहा खूनी खेल, 'स्क्विड गेम सीजन 3' की रिलीज का ऐलान, जानें कब और कहां आएगी सीरीज

फिर लौट रहा खूनी खेल, 'स्क्विड गेम सीजन 3' की रिलीज का ऐलान, जानें कब और कहां आएगी सीरीज

ओटीटी की दुनिया का खूनी खेल वाला शो 'स्क्विड गेम' तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। लॉकडाउन में लोगों को इस शो ने दीवाना बना दिया था। अब इसका सीजन आ रहा है, जानें कहां और कब देख सकते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 31, 2025 10:18 IST, Updated : Jan 31, 2025 10:18 IST
Squid Game Season 3
Image Source : INSTAGRAM स्क्विड गेम सीजन 3

नेटफ्लिक्स ने 'स्क्विड गेम 3' की रिलीज की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी रिलीज डेट का ऐलान करते हुए ​​बताया कि ली जंग जे अभिनीत इस सुपरहिट कोरियन सीरीज का तीसरा सीजन 27 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। हाल में ही 'स्क्विड गेम 2' को दुनियाभर में 26 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था। अब इसकी सफलता के कुछ दिनों बाद ही तीसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया। दूसरे सीजन के धूम मचाने के बाद से ही दर्शक तीसरे सीजन के अपडेट का इंतजार भी था। अब रिलीज डेट की घोषणा फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आई है।

ह्वांग डोंग-ह्युक ने पहले ही की घोषणा

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की। नेटफ्लिक्स के कैप्शन में लिखा था, '700 मिलियन से ज्यादा लोगों के देखने के साथ, हम सिर्फ एक चीज नहीं रह सकते। हमें टीवी सीरीज और फिल्मों से लेकर गेम तक हर चीज का सबसे बेहतरीन वर्शन बनना होगा।' 'स्क्विड गेम 3' के निर्देशक, लेखक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, 'मैं सीजन 2 की तारीख की घोषणा करने और सीजन 3, अंतिम सीजन की खबर साझा करने के लिए यह पत्र लिखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। गी-हुन और फ्रंट मैन, दो दुनियाओं के बीच भयंकर टकराव तब तक जारी रहेगा जब तक कि सीजन 3 के साथ श्रृंखला समाप्त नहीं हो जाती, जिसे अगले साल आपके सामने लाया जाएगा।'

यहां देखें पोस्ट

'स्क्विड गेम 3' की कहानी क्या होगी?

'स्क्विड गेम' सीजन 3 पिछले सीजन से आगे की कहानी बताएगा। मेकर्स ने सीजन 1 में पूरे गेम सिस्टम के खिलाफ जाने की गी-हुन की कसम और एक योग्य प्रतियोगी के रूप में फ्रंट मैन की स्थिति का संकेत दिया। ह्वांग ने लिखा, 'मैं एक नया स्क्विड गेम बनाने के लिए बोए गए बीज को इस कहानी के अंत तक बढ़ते और फलते-फूलते देखने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने आगे लिखा कि हम आपके लिए एक और दिलचस्प सीरीज लाने की पूरी कोशिश करेंगे।' बता दें कि 'स्क्विड गेम 3' के अलावा नेटफ्लिक्स ने साल 2025 में आने वाले कई बड़े शो की घोषणा की है। इनमें 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' और 'वेडनसडे' टॉप लिस्ट में शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement