
साउथ सिनेमा कहानियों के मामले में बॉलीवुड से कहीं आगे हॉलीवुड को टक्कर देता है। साउथ फिल्म मेकर्स छोटे बजट में भी कसी कहानी और भावुक कर देने वाली कला का प्रदर्शन करने में मास्टर हैं। साल 2019 में भी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसे देखकर लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। अगर आपको 2006 की विल स्मिथ स्टारर फिल्म 'पर्सूट ऑफ हैप्पीनेस' पसंद आई थी तो ये साउथ की फिल्म 'मल्लेशाम' भी आपका दिल जीत लेती। मुफलिसी और तंगहाली में जिंदगी काट रहे एक जीनियस मजदूर के आविष्कार ने असके गांव की सूरत बदलकर रख दी थी। ये फिल्म भी असल जिंदगी पर बनी थी।
असल जिंदगी पर बनी है फिल्म
डायरेक्टर राज रचाकोंडा की फिल्म 'मल्लेशाम' साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक असल जिंदगी की कहानी पर बनी थी। फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा और अनन्या नगाला अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म का हीरो एक गांव के गरीब जुलाहे परिवार में जन्म लेता है। इंडस्ट्रियलाइजेशन के बाद जुलाहों की बढ़ती परेशानियों ने पूरे समाज का भट्ठा बिठा दिया था। व्यापार करने वाले जुलाहे धीरे-धीरे बेरोजगार हो गए। ये वो दौर था जब हाथ से चरखा चलाए जाते थे। लेकिन फिल्म का हीरो एक मशीन बनाने की जिद पकड़ता है। लेकिन ये जिद हीरो को कितनी मंहगी पड़ती है इसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा।
ऑस्कर विनिंग फिल्मों से भी ज्यादा है रेटिंग
बता दें कि फिल्म मल्लेशाम को लोगों ने न केवल पसंद किया था बल्कि इसकी कहानी पर दिल हार बैठे थे। इस फिल्म रेटिंग के मामले में भी कई ऑस्कर विनिंग फिल्मों से अव्वल रही थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग दी गई है। वहीं पर्सूट ऑफ हैप्पीनेस को महज 8 प्वाइंट की रेटिंग मिली है। ये फिल्म भले ही ऑस्कर नहीं जीती है लेकिन लोगों का दिल जीतने में सफल रही थी। आज भी इस फिल्म को साउथ की सबसे बेहतरीन कहानियों में से एक माना जाता है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।