Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. OTT पर गदर काट रही हॉरर-कॉमेडी, IMDB पर 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी!

OTT पर गदर काट रही हॉरर-कॉमेडी, IMDB पर 'स्त्री 2' से भी ज्यादा रेटिंग, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी!

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वक्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म खूब तहलका मचा रही है। लेकिन, ये राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' नहीं, बल्कि एक साउथ की फिल्म है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 19, 2024 14:58 IST, Updated : Dec 19, 2024 15:40 IST
romancham
Image Source : INSTAGRAM क्या आपने देखी है ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म?

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से रही। इस हॉरर कॉमेडी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और सुर्खियां भी बटोरीं। महज 50 से 60 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सबको चौंका दिया। दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। लेकिन, क्या आप उस हॉरर कॉमेडी के बारे में जानते हैं, जिसे आईएमडीबी पर स्त्री 2 से भी ज्यादा रेटिंग मिली है।

IMDb रेटिंग भी है जबरदस्त

यहां हम ओटीटी पर देखी जा रही जिस हॉरर कॉमेडी फिल्म की बात कर रहे हैं वो 'स्त्री 2' नहीं, बल्कि एक साउथ इंडियन फिल्म है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस हॉरर कॉमेडी साउथ इंडियन फिल्म का नाम है 'रोमांचम', जिसने ओटीटी पर खूब धूम मचा रखी है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं, आईएमडीबी पर तो इसने स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। IMDB पर रोमांचम को 7.5 रेटिंग मिली है, जबकि 'स्त्री 2' को 10 में से 7 रेटिंग मिली है।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही है स्ट्रीम

ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। मेकर्स ने इसे 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। तो अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मेम्बरशिप लेकर इस जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी का लुत्फ उठा सकते हैं।

क्या है रोमांचम की कहानी

फिल्म 'रोमांचम' की कहानी की बात करें तो यह बेंगलुरु में रहने वाले सात कुंवारे दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सातों दोस्त मौज-मस्ती से रह रहे होते हैं, तभी इनकी जिंदगी में ऐसा भूचाल आता है कि हर तरफ उथल-पुथल मच जाती है। इनका सामना कुछ आत्माओं से होता है। कहानी की शुरुआत जिबी के कैरेक्टर के साथ होती है, जो 7 दिन तक कमोमा में रहता है और फिर ब उसे होश आता है तो वो हॉस्पिटल की नर्स को अपनी कहानी सुनाता है।

सच्ची घटना पर आधारित है कहानी!

जिबी नर्स को बताता है कि वह अपने छह दोस्तों के साथ बेंगलुरु में किराए के घर पर रहता था, जहां दोस्तों के कहने पर उसने एक दिन एक आत्मा को बलाया। पहले तो उसने अपने दोस्तों को वेबकूफ बनाने के लिए नाटक रचा, लेकिन जब असलियत पता चली तो उसके भी होश उड़ गए। बताया जाता है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail