Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. वो थ्रिलर फिल्म, जिसके आने की न हुई कोई चर्चा न ही प्रमोशन, फिर भी बजट से 4 गुना की कमाई

वो थ्रिलर फिल्म, जिसके आने की न हुई कोई चर्चा न ही प्रमोशन, फिर भी बजट से 4 गुना की कमाई

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन दिनों एक थ्रिलर फिल्म खूब देखी जा रही है। इस फिल्म की खासियत ये है कि इसे रिलीज किए जाने से पहले ना तो इसकी कोई चर्चा हुई और ना ही प्रमोशन, इसके बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से चार गुना ज्यादा कलेक्शन कर लिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 16, 2025 10:43 IST, Updated : Feb 16, 2025 10:43 IST
Sookshmadarshini
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर छाई है सूक्ष्मादर्शिनी

अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई नई फिल्मों और सीरीज ने दस्तक दी। इनमें से कुछ को जहां दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है तो कई को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक थ्रिलर फिल्म खूब तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने करीब एक महीने पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दबे पांव दस्तक दी थी और अब बस इसी का जलवा है। फिल्म 11 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर छाई है। इससे पहले तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिना शोर शराबे और प्रमोशन के गर्दा उड़ा रखा था और बजट से 4 गुना कमाई हासिल की थी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम सूक्ष्मादर्शिनी है। सूक्ष्मादर्शिनी एक ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

ओटीटी पर धूम मचा रही है ये फिल्म

सूक्ष्मादर्शिनी में बेसिल जोसेफ और नजरिया नाजिम फहाद जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी, जिसने कम समय में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर सबको चौंका दिया था। अब ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

14 करोड़ के बजट वाली सूक्ष्मादर्शिनी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करीब 14 करोड़ के बजट में बनी सूक्ष्मादर्शिनी 2024 में रिलीज हुई एक मलयालम भाषा की ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसके डायरेक्टर एम सी जितिन हैं। लिबिन टीबी और अतुल रामचंद्रन इसके लेखक हैं। इस फिल्म को मेकर्स ने बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज किया था और फिल्म ने देखते ही देखते दुनियाभर में 54.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने भारत में 27.92 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 54.36 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें 22.25 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन भी शामिल है।

क्या है सूक्ष्मादर्शिनी की कहानी

सूक्ष्मादर्शिनी की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी प्रियदर्शिनी उर्फ प्रिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति एंटनी और उसकी बहन कानी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही होती है। प्रिया की पड़ोस में रहने वाली महिलाओं से भी अच्छी दोस्ती होती है,लेकिन प्रिया की जिंदगी तब उथल-पुथल हो जाती है जब उसकी हाउसिंग कॉलोनी में रहने ग्रेस बेकर्स का मालिक मैनुअल अपनी बूढ़ी मां के साथ आ जाता है। मैनुअल की सबसे दोस्ती हो जाती है, लेकिन प्रिया को उसके इरादों पर शक हो जाता है, जिसके बाद वह उस पर नजर रखने का फैसला करती है। इसी बीच प्रिया के सामने मैनुअल के काले इरादे सामने आते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement