Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सालों बाद संसद में उठ चुके बिकिनी सीन विवाद पर शर्मिला टैगोर ने तोड़ी चुप्पी, सैफ अली ने ऐसे किया रिएक्ट

सालों बाद संसद में उठ चुके बिकिनी सीन विवाद पर शर्मिला टैगोर ने तोड़ी चुप्पी, सैफ अली ने ऐसे किया रिएक्ट

हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' में शर्मिला टैगोर ने 60 के दशक में अपने बिकनी शूट के बारे में खुलकर बात की। शर्मिला टैगोर ने सालों बाद संसद में उठ चुके बिकिनी सीन पर रिएक्शन दिया है। साथ ही सैफ अली खान ने भी एक किस्सा सुनाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 28, 2023 18:56 IST, Updated : Dec 28, 2023 19:05 IST
sharmila tagore, sharmila tagore bikini photoshoot controversy, saif ali khan
Image Source : DESIGN.PHOTO बिकिनी सीन विवाद पर शर्मिला टैगोर ने तोड़ी चुप्पी

शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान हाल ही में करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' पर पहुंचे। शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान ने इस शो में कई किस्से शेयर किए है। शर्मिला टैगोर ने शो में सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक से लेकर करीना कपूर खान तक के बारे में बहुत सारी बातें शेयर की। 60 के दशक में हलचल पैदा करने वाली शर्मिला टैगोर के बिकिनी फोटोशूट पर भी दिग्गज अभिनेत्री ने बाती की। अपनी सदाबहार सुंदरता के लिए मशहूर और अनुभवी अभिनेत्री ने 1966 में फिल्मफेयर के लिए किए गए एक फोटोशूट की याद ताजा की।

शर्मिला टैगोर का बिकिनी विवाद

शर्मिला टैगोर ने 'कॉफी विद करण 8' में सैफ अली खान और करण जौहर के सामने सालों बाद संसद में उठ चुके बिकिनी सीन विवाद को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया। बता दें कि मैगजीन में शर्मिला को पिंक स्विमसूट और ब्लैक पोल्का-डॉटेड बिकनी में पोज देते हुए दिखाया गया था, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा। जब करण जौहर ने शूटिंग के दौरान फोटो के बारे में पूछा तो शर्मिला ने खुलासा किया कि फोटोग्राफर थोड़ा चिंतित था। पर उन्हें विश्वास था कि तस्वीरें अच्छी होगी, अच्छी लग रही हैं और जनता इसे पसंद करेंगी।

यहां देखें पोस्ट -

 

शर्मिला टैगोर ने बताया बिकिनी सीन किस्सा

हालांकि, परिणाम बिल्कुल विपरीत था। शर्मिला ने सामने आई कहानी पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'जिस बात से मुझे दुख हुआ वह यह थी कि हर कोई इसे इस तरह से पेश करने की कोशिश कर रहा था कि मैं सुबह जल्दी उठ जाती थी, मैं लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही थी। मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ। मैं बस ऐसा किया और सोचा कि यह बहुत अच्छा लगेगा।' जैसे ही तस्वीरें सुर्खियां बनीं, हंगामा मच गया और शर्मिला को उनके फैसले पर सवाल उठाने वाले फोन आने लगे। यहां तक कि लगातार सहयोगी रहे निर्देशक शक्ति सामंथा ने भी इसके खिलाफ सलाह दी। मैं जब फिल्मफेयर  लंदन में थी इसलिए मुझे तब तक इसके बारे में पता नहीं था। फिर मुझे शक्ति सामंत का फोन आया और उन्होंने कहा, 'क्या तुम जल्दी वापस आओगी? यहां भयानक चीजें हो रही हैं।' सैफ ने संकेत दिया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनकी मां ने बाधाओं को तोड़ा और फिल्म में इस सीन को निभाया।

शर्मिला टैगोर के बिकिनी सीन पर सैफ अली

सैफ जो उस दौरान एक बोर्डिंग स्कूल में थे उन्होंने मजाकिया ढंग से याद किया कि कैसे उनके साथियों ने सवाल किया था कि क्या वह सचमुच उनकी मां थीं। 'बोर्डिंग स्कूल में लोग मुझसे पूछते थे 'क्या वह तुम्हारी मां है? इस पर सैफ अली खान ने रिएक्शन देते हुए कहा कि 'मुझे इस सीन को फिल्माए जाने पर मां पर बहुत गर्व होता था।' 

ये भी पढ़ें:

हिना खान अस्पताल में हुईं भर्ती, फोटो शेयर कर कहा- 'अब हिम्मत नहीं रही...'

इस फिल्म में काम नहीं कर सकी थीं Sharmila Tagore, कॉफी विद करण 8 में एक्ट्रेस ने बताई वजह

बॉयफ्रेंड संग शादी की खबरों पर श्रुति हासन ने किया रिएक्ट, शांतनु हजारिका ने भी तोड़ी चुप्पी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement