![Shah Rukh Khan announces OTT app SRK plus Salman Khan Says Aaj Ki Party Teri Taraf Se](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान अब ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार हैं। इस बात की घोषणा शाहरुख ने खुद की। अब उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट्स हो रहे हैं। सलमान खान ने तो शाहरुख से पार्टी लेने की बात कही है।
शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।' शाहरुख अपना एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां हो रही हैं। यकीनन ये एक बड़ा कदम है। इससे हिंदी फिल्मों और कंटेट को बढ़ावा मिलेगा।
इनकी पोस्ट पर सलमान खान ने लिखा है- Aaj ki party teri taraf se @iamsrk. Congrats on your new OTT app, SRK+ (आज की पार्टी तेरी तरफ से शाहरुख... नए ओटीटी एप के लिए बधाई)
अब शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में दिखे थे। अब वह फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे। पठान में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। इस फिल्म में शाहरुख का लुक कमाल का है।