
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कहानीकारों को अलग-अलग तरह की कहानियां कहने का एक नया प्लेटफॉर्म जरूर दिया है। यहां वे प्रयोग कर सकते हैं और दर्शकों को कुछ अनूठा दे सकते हैं। कुछ साल पहले तक जो कोई सोच भी नहीं सकता था, वह अब ओटीटी के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' जैसे शो के बाद अब महिला ड्रग माफियाओं पर आधारित एक नया शो 'डब्बा कार्टेल' रिलीज के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। नेटफ्लिक्स के इस शो में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और निमिषा सजयान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज 28 फरवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
क्या है कहानी ?
'डब्बा कार्टेल' की कहानी कुछ महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ड्रग माफिया चला रही हैं, लेकिन आम लोग उन्हें टिफिन सर्विस देने वाली महिला समझते हैं। ट्रेलर में शो का हल्का-फुल्का अंदाज तो दिख ही रहा है, लेकिन इसमें दिखाई गई क्राइम और माफिया की दुनिया काफी दिलचस्प है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की शो को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। इस शो की सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात इसकी कास्टिंग है। बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कलाकारों को एक साथ लाकर शो को और भी दिलचस्प बनाया गया है। शबाना आजमी और ज्योतिका की एक्टिंग खास तौर पर शानदार लग रही है। दोनों की मौजूदगी ने शो का वजन काफी बढ़ा दिया है।
यहां देखें 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर
पिछले साल हीरामंडी ने मचाया था धमाल
पिछले साल संजय लीला भंसाली का शो 'हीरामंडी' भी नेटफ्लिक्स पर आया था, जिसमें महिलाओं को मुख्य भूमिका में लिया गया था। शो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब देखना यह है कि महिलाओं पर आधारित शो 'डब्बा कार्टेल' दर्शकों पर कितना असर डालता है और यह ओटीटी शो कितना सफल होता है। फिलहाल ट्रेलर में सस्पेंस का पूरा डोज मिल रहा है, इससे जाहिर हो रहा है कि सीरीज में भी सस्पेंस की भरमार हो सकती है।