Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'कटपुतली' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही सरगुन मेहता ने अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात

'कटपुतली' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही सरगुन मेहता ने अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात

'कटपुतली' 2 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।

Written By : IANS Edited By : Jyoti Jaiswal Published : Sep 01, 2022 23:57 IST, Updated : Sep 01, 2022 23:59 IST
सरगुन, अक्षय
Image Source : INSTAGRAM सरगुन, अक्षय

Highlights

  • कटपुतली' 2 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है
  • सरगुन इस फिल्म से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, जो सस्पेंस थ्रिलर, 'कटपुतली' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने के लिए तैयार हैं, ने हाल ही में फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। सरगुन मेहता, जो फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, ने कहा, "वह अपने सह-अभिनेताओं को बहुत सहज महसूस कराते हैं और आप जानते हैं कि अक्षय कुमार के साथ काम करना बहुत आसान है।"

"एक बार जब आप सेट पर हों तो ऐसा नहीं लगता कि हे भगवान यह अक्षय कुमार हैं, वह आपको किसी अन्य सह-अभिनेता की तरह महसूस कराते हैं।"

 अभिनेत्री ने कहा कि अभिनेता जानते हैं कि किसी भी क्षण में कौन से बटन दबाने हैं, "वह जानते हैं कि क्या कहना है और दूसरे व्यक्ति को डराना नहीं है और वह आपको सुधार करने लिए एक स्वतंत्र हाथ देते हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि हम सभी एक साथ डिनर करें, पूरी कास्ट ताकि एक अच्छा बंधन हो और अगले दिन सेट पर ऐसा न लगे कि ओह माय गॉड मैं किसके साथ काम कर रही हूं।"

वाशु भगनानी और जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित, 'कटपुतली' 2 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - 

OTT and TV Show Release September 2022: सितंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, ये फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

GHKPM: इस सीरियल में खत्म ही नहीं हो रहा देवर-भाभी का रोमांस, अब साथ में जाएंगे हनीमून

Charu Asopa और Rajeev Sen फिर दिखे साथ, यूजर्स बोले- 'बंद कर दो ड्रामा और सुधर जाओ...'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement