Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 14 साल की प्लानिंग के बाद बनी 'हीरामंडी', कब आएगा सीजन 2? संजय लीला भंसाली बोले- 'मैं ये दोबारा...'

14 साल की प्लानिंग के बाद बनी 'हीरामंडी', कब आएगा सीजन 2? संजय लीला भंसाली बोले- 'मैं ये दोबारा...'

संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई कलाकारों ने काम किया है।

Written By: Priya Shukla
Published on: May 14, 2024 16:37 IST
heeramandi, sanjay leela bhansali- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM क्या हीरामंडी का दूसरा सीजन आएगा?

संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' ने जब से दर्शकों के बीच दस्तक दी है, लगातार छाई हुई है। सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज के चर्चे हो रहे हैं। हीरामंडी एक सैमि-हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा सीरीज है, जो तवायफों और नवाबों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। तवायफें जो बाद में आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं। सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, रजत कौल, इंद्रेश मलिक, फरदीन खान और ताहा शाह बलोच जैसे कलाकारों ने काम किया है। 8 एपिसोड्स वाली इस सीरीज को देखने के बाद दर्शकों के बीच इसके दूसरे सीजन के चर्चे शुरू हो गए हैं। इस बीच खुद संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के दूसरे सीजन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

क्या हीरामंडी का सीजन 2 आएगा?

आईएमडीबी ने हाल ही में एक फीचर जारी किया है, जिसमें संजय लीला भंसाली को दर्शकों को हीरामंडी के भव्य सेट का टूर कराते, हीरामंडी की कहानी और सीरीज के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते देखा जा सकता है। वह कहते हैं- ' ये पहला शो है, पहली सीरीज है जो मैं बना रहा हूं। सीरीज बनाना बहुत मुश्किल है। ये तीन बड़ी फिल्में बनाने जैसा है। 14 सालों की प्लानिंग और और 18 सालों तक इसके साथ जीना, इसके लिए बहुत काम करना पड़ा है।'

ये बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट थाः संजय लीला भंसाली

'मेरे दिमाग से इसका आइडिया कभी नहीं गया। हर एक फिल्म के बाद हीरामंडी मेरे दिमाग में आती थी और मैं कहता था कि थोड़ा रुको, दो-ढाई घंटे के लिए ये कहानी बहुत बड़ी और शानदार है। रुको कुछ तो अच्छा होगा। फिर हमने इसे सीरीज में बनाने का फैसला किया। ताकि हम हीरामंडी के साथ न्याय कर सकें। इसकी कहानी मुझसे जुड़ी है। उन तवायफों की दुर्दशा, निजी आक्रोश, खुशियां, दुख, हौंसला सब फील की जानी चाहिए थीं जो रानियां हुआ करती थीं। जब एक एक्टर चलकर आए तो लोगों को लगे कि ये असली है। मैं चाहता था कि म्यूजिक ऐसा हो, जो लगातार बजता रहे। सेट पर कभी म्यूजिक ना रुके, बस चलता रहे। मैं जानता हूं कि कैरेक्टर को क्या गाना चाहिए। मैं जानता हूं कि मुझे कैसे शूट करना है। मैं शुक्रगुजार हूं उन सभी लोगों का जो मेरे साथ आए, क्योंकि ये सच में मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था.'

कोई हीरामंडी दोबारा नहीं बना सकता!

'मैंने इसे बनाया है, मैंने इसे बनाने का पूरा आनंद लिया है. मैं भगवान का आभारी हूं कि मुझे ये सीरीज बनाने का मौका मिला. मुझे नहीं लगता कि हीरामंडी कोई दोबारा बना सकता है। यहां तक कि मैं भी नहीं बना सकता। क्योंकि ये एक ही बार होता है। मैं कह सकता हूं कि ये मेरी जिंदगी को पूरा कर देने वाला मोमेंट है। मैं अब ये कह सकता हूं कि - भगवान का शुक्र है कि हमने ये बनाई।' संजय लीला भंसाली के इस बीटीएस वीडियो से एक बात तो साफ है कि वह फिलहाल हीरामंडी के दूसरे सीजन पर विचार नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उनका कहना है कि वह ये सीरीज एक बार बनाकर ही खुश हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement