Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. खेल के दौरान सैफ अली खान ने की थी ऐसी शरारत, बढ़ गई थी मां शर्मिला टैगोर की टेंशन

खेल के दौरान सैफ अली खान ने की थी ऐसी शरारत, बढ़ गई थी मां शर्मिला टैगोर की टेंशन

'कॉफी विद करण' सीजन 8 के हालिया एपिसोड में सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर एक साथ करण जौहर के सवालों का जवाब देते नजर आए। इस दौरान शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान की लाइफ के कई मजेदार और रोचक किस्से साझा किए।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 28, 2023 14:58 IST, Updated : Dec 28, 2023 14:58 IST
Saif Ali Khan, Sharmila Tagore
Image Source : X सैफ अली खान और शर्मिला टौगोर।

'कॉफी विद करण' के हालिया एपिसोड में सैफ अली खान अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ काउच पर बैठे नजर आए। इस दौरान सैफ अली के साथ ही उनकी मां ने भी सैफ जिंदगी से जुड़े कई पुराने किस्से सुनाए। 79 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता और शो के होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान मजेदार किस्सा सुनाया जब सैफ की एक शरारत ने उन्हें हैरान परेशान कर दिया था। 

जब सैफ ने तोड़ा था कांच का दरवाजा

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पुरानी बातों को याद करते हुए अपने बेटे सैफ अली खान के बारे में एक किस्‍सा शेयर किया। उन्‍होंने बताया कि सैफ ने बचपन में गलती से एक कांच का दरवाजा तोड़ दिया था। 'अमर प्रेम' की अभिनेत्री ने कहा कि सैफ कोई बिगड़ैल लड़का नहीं है, लेकिन वह चारों ओर चिंताजनक माहौल पैदा कर देता है। हमेशा की तरह उत्सुक होकर करण जौहर ने पूछा, 'मैंने सुना है, सैफ आपकी परवरिश के बारे में सबसे मजेदार कहानी।' सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, 'इसलिए हम यहां हैं। मेरा मतलब है, शर्मनाक कहानियां शेयर करने के लिए।'

शर्मिला ने सुनाया पुराना किस्सा

'कुछ कुछ होता है' फिल्म के निर्देशक ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है, वे शर्मनाक नहीं हैं, वे बस बहुत मनोरंजक हैं। शर्मिला जी, जाहिर तौर पर वह सभी बिगड़ैल लड़कों में से एक थे। हम इस बारे में बात नहीं करेंगे कि कैसे आप सीधे खिड़की के अंदर चले गए और कांच गिरने के कारण...।' बात शेयर करते हुए शर्मिला ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि वह एक बिगड़ैल लड़का था, लेकिन वह चारों ओर चिंताजनक माहौल पैदा कर देता था। कांच टूटना गलती से हुआ क्योंकि वे खेल रहे थे।' 

सैफ की इस हरकत पर परेशान हुई थीं शर्मिला

'मौसम' फेम अभिनेत्री ने कहा, 'कांच का दरवाजा था, मैं कोरिडोर के दूसरी तरफ थी और वह अंदर आया, मैं कांच के टुकड़े उसके चारों ओर गिरते हुए देख सकती थी। मुझे पता था कि मैं कुछ भी करने के लिए समय पर वहां नहीं पहुंच सकती।' ऐसे में वो परेशान हो गई थीं। 'दिल चाहता है' फेम अभिनेता ने हंसते हुए कहा, 'यह कहानी अमर चित्र कथा की तरह थी।'

पहले नजर आए ये सितारे

'कॉफी विद करण' में अब तक सनी देओल-बॉबी देओल, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, करीना कपूर-आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा, काजोल-रानी मुखर्जी, कियारा अडवाणी-विक्की कौशल, आदित्य रॉक कपूर-अर्जुन कपूर, रोहित शेट्टी-अजय देवगन और सारा अली खान-अनन्या पांडे नजर आ चुके हैं। हालिया एपिसोड में मां-बेटे सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर की जोड़ी शो में नजर आई। 

ये भी पढ़ें: '3 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई MBBS' के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, शिद्दत से चाहने के बाद भी हाथ से गई फिल्में

 'चीनी कम' वाली बच्ची याद है, शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा में आईं एक्ट्रेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement