Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पुष्पा' नहीं, इस फिल्म से स्टार बनी थीं रश्मिका मंदाना, बॉक्स ऑफिस पर जमकर काटा था बवाल, आज भी है एवरग्रीन

'पुष्पा' नहीं, इस फिल्म से स्टार बनी थीं रश्मिका मंदाना, बॉक्स ऑफिस पर जमकर काटा था बवाल, आज भी है एवरग्रीन

'कांतारा', 'कार्तिकेय 2', 'सीता रामम', 'लव टुडे' जैसी कम बजट की इन फिल्मों ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इन फिल्मों की बेहतरीन कहानी ने इन्हें एवरग्रीन बना दिया। कम लागत में बनी 2016 की इस फिल्म ने भी पर्दे ऐसा ही धमाका किया, जिसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 30, 2025 17:58 IST, Updated : Jan 30, 2025 17:58 IST
Rashmika Mandanna
Image Source : INSTAGRAM रश्मिका मंदाना की डेब्यू फिल्म से चमकी किस्मत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कम बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में कई मेगास्टार की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसने अपने बजट से 12 गुना ज्यादा कमाई की थी। साल 2016 में आई इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म से उनकी किस्मत कुछ इस तरह चमकी आज वो साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं। अब नेशनल क्रश जल्द ही विक्की कौशल और अक्षय खन्ना संग अपकमिंग फिल्म 'छावा' में नजर आने वाली हैं।

रश्मिका मंदाना की इस फिल्म से चमकी किस्मत

'पुष्पा' और 'एनिमल' से पहले साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'किरिक पार्टी' से रश्मिका मंदाना को नेम फेम मिला। 'किरिक पार्टी' से एक्ट्रेस रश्मिका ने एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रक्षित शेट्टी दिखाई दिए थे। डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने रश्मिका को एक ब्यूटी पेजेंट में देखा था, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को इस फिल्म का ऑफर दिया। इस कन्नड़ फिल्म में रक्षित शेट्टी और रश्मिका की लव केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आईं। रश्मिका मंदाना महज 19 साल की उम्र में डेब्यू करते ही रातों-रात स्टार बन गईं। इतना ही नहीं ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म एवरग्रीन लिस्ट में भी शालिम है।

कम बजट की फिल्म ने मेकर को किया मालामाल

रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म 'किरिक पार्टी' की कहानी स्टूडेंट लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म दोनों का किरदार वक्त के साथ एक-दूसरे के करीब आता है और उन्हें प्यार हो जाता है। कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म महज 4 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 12 गुना से ज्यादा कमाई कर 50 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था। फिल्म की छप्परफाड़ कमाई के साथ ही रश्मिका भी स्टार बन गईं। 'किरिक पार्टी' को आप जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement