Hostel Daze Season 3 Teaser Out: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। हार्ट अटैक के कारण राजू श्रीवास्तव का निधन हो चुका है लेकिन आज भी वह अपने शानदार अभिनय की वजह से लाखों लोगों के फेवरेट हैं। हाल ही में कैंपस ड्रामा वेब सीरीज 'होस्टल डेज' (Hostel Daze Season 3) का टीजर रिलीज हुआ जिसमें राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की झलक देख फैंस इमोशनल हो गए। कॉलेज लाइफ पर बेस्ड इस सीरीज के नए सीजन के टीजर वीडियो में राजू श्रीवास्तव का मुस्कुराता चेहरा दर्शकों की आंखें नम कर गया।
सीरीज के टीजर में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की झलक देखकर लगता है कि वह इसमें दुकानदार या पानवाला का किरदार निभाते नजर आएंगे। राजू अपने देसी अंदाज में कंधे पर अंगोछा लिए हुए दिख रहे हैं। सीरीज के टीजर वीडियो को अमेजन से सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया गया है जहां कमेंट करते हुए लोगों ने राजू को याद किया। एक यूजर ने लिखा, 'दिवंगत राजू श्रीवास्तव को देखकर अच्छा लगा।'
यह भी पढ़ें: Britney Spears: दुनियाभर में फेमस इस सेलिब्रिटी को हुई ऐसी बीमारी जिसका नहीं है इलाज, बोलीं- बस भगवान का सहारा
'होस्टल डेज' रिलीज डेट
'होस्टल डेज' के तीसरे सीजन (Hostel Daze Season 3) का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के टीजर से साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आई है। सीरीज को 16 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी 6 दोस्तों और उनकी हॉस्टल लाइफ पर बेस्ड है। इंजीनियरिंग करने आए सभी के साल कैसे बीतते हैं और होस्टल में क्या-क्या ड्रामे होते हैं ये सीरीज में दिखाया जाएगा।
कार्तिक आर्यन और लव रंजन फिर मचाएंगे धमाल? Pyaar Ka Punchnama 3 को लेकर सामने आई ये खबर
अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित, 'हॉस्टल डेज' सीजन 3 का पहला सीजन 2019 में रिलीज किया गया था, जिसमें 5 एपिसोड थे। सीरीज का दूसरा सीजन पिछले साल जुलाई में आया था और इसमें ओरिजिनल स्टार कास्ट के साथ आदर्श गौरव भी नजर आए थे।