Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फिल्म 'जेलर' के प्रोड्यूसर हैं बड़े दिलवाले,पहले रजनीकांत को गिफ्ट की लग्जरी कार, अब 300 क्रू मेम्बर्स पर लुटाए सोने के सिक्के

फिल्म 'जेलर' के प्रोड्यूसर हैं बड़े दिलवाले,पहले रजनीकांत को गिफ्ट की लग्जरी कार, अब 300 क्रू मेम्बर्स पर लुटाए सोने के सिक्के

फिल्म 'जेलर' की सफलता से प्रोड्यूसर कलानिधि मारन इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वे इतने खुश है कि हाल ही में उन्होंने फिल्म के क्रू मेम्बर्स को गोल्ड कॉइन बांटे हैं, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 11, 2023 14:11 IST, Updated : Sep 11, 2023 16:30 IST
Jailer film Rajnikanth
Image Source : DESIGN Jailer के प्रोड्यूसर ने बांटे 300 गोल्ड कॉइन

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है, तभी तो जेलर के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन इस खुशी में दिल खोलकर पैसे खर्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां बीते दिन उन्होंने फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए रजनीकांत को बेशकीमती बीएमडब्लू X7 गिफ्ट दिया था, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। इसके बाद कलानिधि मारन ने फिल्म 'जेलर' के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार को भी करोड़ो की Porsche कार गिफ्ट की थी। वहीं अब हाल ही में कलानिधि ने सन प्रोडक्शन हाउस की तरफ से क्रू मेम्बर्स को गोल्ड कॉइन बांटे हैं जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। 

300 से ज्यादा टीम मेम्बर्स को  बांटे गोल्ड कॉइन

दरअसल, बीते दिन कलानिधि मारन ने चेन्नई में जेलर की एक भव्य सफलता पर बैठक आयोजित की और फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर  300 से अधिक क्रू मेंबर्स को सम्मानित किया।कलानिथि मारन की ओर से 300 से ज्यादा टीम मेम्बर्स को गोल्ड कॉइन बांटे गए।यह खबर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर की गई थी। प्रोड्यूसर का यह प्यार देखकर सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

जेलर की अब तक की कमाई

बता दें कि फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, जैकी श्रॉफ जैसे कई और सितारें भी नजर आए  हैं। वहीं, मोहनलाल और शिव राजकुमार का भी फिल्म में कैमियो है। फिल्म को हाल ही में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया और यह हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। वहीं फिल्म के बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो बीते माह 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की इस फिल्म ने सफलता की नई इबारत लिख दी थी।  200 करोड़ के बजट में बनी नेल्सन दिलीप कुमार की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 630 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। रजनीकांत की ये फिल्म साउथ सिनेमा में साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। जिसको लेकर फिल्म के एक्टर से लेकर टीम मेम्बर्स तक काफी खुश हैं, खासकर फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन। तभी तो वो आए दिन फिल्म की सक्सेस की खुशी में करोड़ो रुपए खर्च करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कलानिधि मारन बडे़ दिलवाले हैं। 

 

भोजपुरी की ये हसीनाएं हैं सोशल मीडिया की क्वीन, जानें पॉपुलरिटी के मामले में कौन हैं सबसे आगे

आमिर खान की बेटी आइरा खान ने आत्महत्या को लेकर की बात, बोली- 'डरने की जरूरत नहीं है'

Jawan Box Office Collection Day 4: Shahrukh Khan की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, चार दिन में फिल्म ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement