
मिस्ट्री-थ्रिलर और सस्पेंस-थ्रिलर मूवी देखने का एक अलग ही मजा है और कहानी जब धमाकेदार हो तो ऐसे में एक बार तो ये फिल्में देखना बनता है। रहस्यों से भरी और जबरदस्त रोमांच से भरपूर सस्पेंस फिल्में देखने का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही कमाल की सस्पेंस-मिस्ट्री फिल्म लेकर आए है, जिसकी कहानी आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी। फिल्म में शुरू से लेकर आखिर तक किलर चूहे-बिल्ली का खेल खेलता दिखाई देता है। वहीं फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा चौंकाने वाला राज खुलता है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे। अगर आपने इस फिल्म को एक बार देखना शुरू किया तो आखिरी तक उठने का मन नहीं करेगा। आप इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी में इस तरह खो जाएंगे कि आपके आप-पास क्या चल रहा है उसका भी होश नहीं होगा।
क्लाइमैक्स से पहले ही दिमाग पड़ जाएगा सुन्न
साउथ की इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का इंटरवल के बाद सस्पेंस दोगुना हो जाता है और क्लाइमैक्स तो इतना दमदार है कि आप अंदाज भी नहीं लगा सकते हैं। आईएमडीबी पर भी फिल्म को रेटिंग तगड़ी मिली है। इस फिल्म का नाम 'ध्रुवंगल पतिनारू' है। साल 2016 में रिलीज हुई तमिल भाषा में बनी 'ध्रुवंगल पतिनारू' की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक, बहुत ही जबरदस्त है। सस्पेंस से भरी ये फिल्म आपको आखिरी तक बांधे रखती हैं। फिल्म एक मर्डर पर बेस्ड है, जिसकी गुत्थी सुलझाए नहीं सुलझती हैं। जैसे-जैसे यह फिल्म आगे बढ़ती है फिल्म का सस्पेंस बढ़ता ही जाता है।
झकझोर कर रख देगी फिल्म की कहानी
'ध्रुवंगल पतिनारू' में रहमान, प्रकाश राघवन, सरतकुमार, संतोष कृष्णा, बाला हसन जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। इस फिल्म को कार्तिक नरेन ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। फिल्म में रहमान ने आईपीएस ऑफिसर दीपक का रोल निभाया है जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का जिम्मा लेता है। इस केस की जांच के दौरान पुलिस ऑफिसर दीपक अपना एक पैर गवां बैठता है, लेकिन आखिरी तक पता नहीं चलता कि आखिर लड़की कैसे गायब हो गई। क्लाइमैक्स में चौंकाने वाला खुलासा होता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।