Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. The Filmy Hustle Exclusive: शेर के शिकार से सीखा सबक, फिर प्ले किया धांसू किरदार, आर माधवन ने बताए शुरुआती करियर के किस्से

The Filmy Hustle Exclusive: शेर के शिकार से सीखा सबक, फिर प्ले किया धांसू किरदार, आर माधवन ने बताए शुरुआती करियर के किस्से

बॉलीवुड स्टार आर माधवन ने इंडिया टीवी के पॉडकास्ट The Filmy Hustle में अपने करियर से जुड़ी कई बातें बताई हैं। साथ ही अपने शुरुआती करियर के भी किस्से शेयर किए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 30, 2025 10:41 IST, Updated : Mar 30, 2025 11:25 IST

बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो आर माधवन इंडिया टीवी के स्पेशल फिल्मी पॉडकास्ट The Filmy Hustle में पहुंचे थे। यहां माधवन ने अपने करियर और किरदारों से लेकर अपने फिल्मी सफर को साझा किया है। माधवन ने बताया कि करियर में हर तरह के किरदारों की तैयारी कैसे की। माधवन ने बताया कि मणिरत्नम की फिल्म युवा के किरदार के लिए उन्होंने डिस्कवरी चैनल देखा और शेर के शिकार से किरदार की बारीकियां सीखीं। इसके साथ ही माधवन ने बताया कि कैसे बिहार में जन्मा एक लड़का साउथ फिल्मों का हीरो बना और फिर बॉलीवुड में छा गया। 

किरदारों के लिए अनोखी तैयारी करते थे माधवन

माधवन ने इंडिया टीवी के स्पेशल फिल्मी पॉडकास्ट The Filmy Hustle में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिएटिव आर्टिस्ट की थी। माधवन के पिता जमशेदपुर में टाटा कंपनी में काम करते थे। साउथ इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक्टर माधवन ने स्कूलिंग बिहार से ही की थी। इसके बाद बीएससी की और स्कॉलरशिप लेकर कनाडा चले गए। जहां उनका क्रिएटिव फील्ड में इंट्रस्ट जागा और मुंबई लौट आए। यहां लौटकर माधवन ने शॉर्ट फिल्मों और एड्स में काम करना शुरू किया। माधवन को टीवी पर किरदार ऑफर हुए और एक्टर बन गए। 90 के दशक में कुछ टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद साल 2000 में माधवन को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ फिल्म 'Alai Payuthey' करने का मौका मिला। यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और दोनों कई शानदार फिल्में बनाईं। माधवन ने बताया कि 'मैंने अपने किरदारों के लिए काफी अलग से तैयारी की। इसके पीछे की वजह रही कि मैं बिहार में पैदा हुआ और पढ़ाई के लिए पूरे देश में घूमा। मुझे कनाडा पढ़ाई करने का भी मौका मिला। यही मेरी तैयारी रही और मैंने हर तरह के किरदारों में अपनी एक छाप छोड़ने की कोशिश की। क्योंकि मैं कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखता था। लेकिन जब मुझे युवा फिल्म ऑफर हुई थी तो उसकी तैयारी में डिस्कवरी चैनल देखकर की थी। जब मणिरत्नम सर ने मुझे समझाया कि किरदार एक एनिमल की तरह है। तब जाकर मैंने देखा कि जब शेर शिकार करता है तो उसके चेहरे पर गुस्सा नहीं दिखता। उसके लिए वो केवल रोज की तरह लंच तैयार कर रहा है। इसी बात ने मेरे किरदार को प्ले करने में मदद की।'

लीक से हटकर किरदारों में फूंकी जान

आर माधवन ने बताया कि '2010 के दशक में जब पूरा बॉलीवुड विदेशों में रोमांस कर रहा था तब मैंने कुछ अलग किरदारों को चुना। जैसे मेरे पास आनंद एल राय ने तनु वेड्स मनु के किरदार को ऑफर किया था तो मैं काफी खुश हो गया था। मैं जानता था कि इन किरदारो में मैं खुद को अच्छा साबित कर सकता हूं। क्योंकि मैं हमेशा से ही ऐसे ही किरदार करना चाहता था जो लॉन्ग लास्टिंग हों। यही हुआ मेरे किरदारों को लोगों ने पसंद किया। मैंने अपने करियर में कई तरह के किरदार किए और हर तरह के किरदार को अलग तरह से निभाने की कोशिश की। जिनमें जाहिर है कि कुछ में मैं सफल रहा।' आर माधवन ने अपने करियर में अब तक 92 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। इनमें से दर्जनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हिट करा चुके हैं। 

आर माधवन थे पहले पैन इंडिया स्टार?

आर माधवन ने बताया कि 'मैंने मणिरत्नम सर के साथ पहली फिल्म की थी। मैं काफी नर्वस था। लेकिन बाद में मैंने सोचा कि इस फिल्म में एआर रहमान, मणिरत्नम समेत कई दिग्गजों के नाम जुडे़ हैं। अगर कुछ गड़बड़ होता है तो मैं इसकी जिम्मेदारी डालने वाला सबसे आखिरी इंसान रहूंगा। इसी बात ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया और फिल्म कर ली। इसके बाद फिल्म हिट रही और सब बढ़िया रहा।' आर माधवन ने जब होस्ट ने पूछा कि आपने साउथ में हिट फिल्म दी और फिल्म बॉलीवुड में भी कई शानदार किरदार निभाकर हिट हो गए। तो इस मायने में प्रभास और अल्लू अर्जुन से पहले आप पैन इंडिया स्टार रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement