Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

ओटीटी पर कई तरह के जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने को मिलती है। वहीं इन दिनों लोग ऐसे वेब शोज देखना चाहते हैं, जिसमें देसीपन देखने को मिले। 'पंचायत' से लेकर 'लापता लेडीज' लोगों को इसलिए पंसद आ रही है क्योंकि इन सीरीज और फिल्मों में आपको कहानी से किरदार तक में देसीपन देखने को मिलेगा।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 30, 2024 10:30 IST, Updated : Jul 30, 2024 10:30 IST
Panchayat
Image Source : INSTAGRAM इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन

ओटीटी पर कई तरह के जॉनर की फिल्में और सीरीज आप घर बैठ देख सकते हैं, लेकिन इन दिनों 'पंचायत' से लेकर 'लापता लेडीज' जैसी फिल्म और वेब शोज लोग देखना पसंद कर रहे हैं। किसी में आपको देसी किरादर तो किसी में आपको देसी कहानी देखने को मिलेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जिनमें देसीपन का भरपूर तड़का लगाया गया है और दर्शक इसे खुद से कनेक्ट भी कर पाते हैं। इतना ही लोगों को इनके किरदार भी बहुत पसंजद आते हैं। अगर अभी तक आपने भी इन सीरीज को नहीं देखा है तो इस वीकेंड कहीं घूमने के बजाए इन्हें देख डालिए।

'पंचायत' एक छोटे भारतीय गांव फुलेरा पर आधारित है। अगर आप कभी गांव नहीं गए हैं या वहां की याद आती है तो आप इस सीरीज को कभी भी किसी भी वक्त देख सकते हैं। जब मनोरंजन से गांव गायब होने लगता है तो ऐसे में पंचायत की दस्तक ने फिर से लोगों को उसी पुराने माहौल में पहुंचा दिया है, जहां बिजली की समस्या और गांव के लोगों के बीच के प्यार को दिखाया है। इस सीरीज के किरदार प्रधान जी, सचिव जी, बनराकस, विनोद और पिंकी को आप खुद से कही न कही जोड़ सकते हैं।

'लापता लेडीज' भी इस लिस्ट में शामिल है। किरण राव डायरेक्टेड इस पिक्चर ने ऐसा रौला काटा कि अब तक इसकी चर्चा होती है। इस सीरीज की शूटिंग, कहानी और किरदार में भी देशीपन देखने को मिलेगा। इसके गाने से लेकर डायलॉग्स तक सब खूब वायरल हुए। ओटीटी पर आने के बाद इसके देसीपन को जनता ने खुद से जोड़ा और हर किरदार पर प्यार लुटाया।

'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' आरज और डीके की इस सीरीज की कहानी दो गैंग पर बेस्ड है, लेकिन इस क्राइम स्‍टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है। फिल्म में कुछ किरदार का देसी लुक और देसी एक्शन भी देखने को मिला है। इस एक्शन सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, सतीश कौश‍िक, टीजे भानु, विपिन शर्मा, श्रेया धनवंतरी और पूजा गौर लीड रोल में है।

'अपहरण' वेब सीरीज में अरुणोदय सिंह ने रुद्र का किरदार निभाया है जो एक सीनियर इंस्पेक्टर है और एक यंग लड़की की किडनैपिंग के चक्कर में पूरे केस में लगा होता है और फिर किडनैपिंग में खुद ही फंस जाता है। यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है। इस सीरीज में कई सीन्स में देसी सीन देखने को मिले। वहीं शूटिंग लोकेशन भी यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ में हुई थी। इसके डायलॉग भी देसी स्टाइल में थे।

'गुल्लक' के चार सीजन आ चुके हैं। इस सुपरहिट वेब सीरीज देसी मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है। मिश्रा जी के परिवार के लोगों ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन इस बार फोकस मिश्रा परिवार के छोटे बेटे अमन मिश्रा पर था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement