Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. फुलेरा में फिर होगी 'पंचायत', सीजन 4 में दिखेगी बनराकस से लेकर सचिव की धमाचौकड़ी, लेकिन एक नया शख्स लाएगा ट्विस्ट

फुलेरा में फिर होगी 'पंचायत', सीजन 4 में दिखेगी बनराकस से लेकर सचिव की धमाचौकड़ी, लेकिन एक नया शख्स लाएगा ट्विस्ट

प्राइम वीडियो की पसंदीदा सीरीज 'पंचायत' का नया सीजन आने के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। अगले सीजन की घोषणा के साथ फुलेरा गाव की झलक भी मेकर्स ने दर्शकों को दिखा दी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 29, 2024 16:38 IST, Updated : Oct 29, 2024 16:52 IST
panchayat
Image Source : INSTAGRAM 'पंचायत' सीजन 4 की कास्ट।

अगर आप भी 'पंचायत' सीरीज के फैन हैं तो आपकी उत्सुकता इस खबर को सुनते ही बढ़ जाएगी। एक बार फिर ओटीटी के पर्दे पर फुलेरा की टीम वापसी कर रही है। फिर से बनराकस का आतंक दिखेगा, जिससे प्राधान जी और सचिव की गैंग निपटती दिखेगी। इंडिया के पॉपुलर एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा भी कर दी है। मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज 'पंचायत' के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सीरीज की पूरा स्टार कास्ट धमाचौकड़ी करती नजर आ रही है। 

फिर होगा धमाल

सामने आई तस्वीरों में सचिव उर्फ जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक 'पंचायत' के अगले रोमांचक चैप्टर को ऑफिशियल स्टार्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में दिल जीतने के बाद यह बहुचर्चित कॉमेडी-ड्रामा फिर से एक्शन में आ गई है और इसके चौथे सीजन का निर्माण शुरू हो गया है। सितारे अपने पुराने वाले स्टाइल में दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इनका अंदाज जरा भी नहीं बदला है। ऐसे में फिर से आपका पूरा मनोरंज होना तय है। 

यहां देखें पोस्ट

ये होगी स्टार कास्ट

बता दें, 'पंचायत' सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) द्वारा किया गया है, जिसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट, चंदन कुमार ने लिखा और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में सचिव जी की भूमिका में जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं, साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कमाल के कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 

आएगा नया ट्विस्ट

ओरिजनल कलाकारों के साथ-साथ फैंस पंचायत में नए किरदारों को भी शामिल होते हुए देख सकते हैं, जिसे देखना रोमांचक होगा। अब ये नया शख्स कौन होने वाला है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये सीजन नए ट्विस्ट आपका खूब मनोरंज करेगा। 'पंचायत' सीजन 4 में दिल को छू लेने वाला ह्यूमर, प्यारे पल और अपने आप में अनोखा ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसे फैंस खूब एंजॉय करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement