Panchayat 2: पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा 'पंचायत' के दूसरे सीजन का ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर में सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाई गई है। दूसरा सीजन फुलेरा गांव के जीवन में गहराई से उतरता है और अभिषेक के लिए नई चुनौतियां लाता है, जो इंजीनियर से पंचायत सचिव बने।
ग्रामीण जीवन के रोजाना के कष्टों को दिखाते हुए, ट्रेलर में अभिषेक की प्रधान (रघुबीर यादव), विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के साथ की कहानी आगे बढ़ाई गई है। ट्रेलर में 'पंचायत' के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहानी को भारत के ग्रामीण इलाकों में जीवन का एक सरल लेकिन स्मार्ट चित्रण के रूप में वर्णित किया है।
Janhit Mein Jaari Trailer: नुसरत भरूचा की फिल्म कॉमेडी के साथ दे रही है शानदार सोशल मैसेज
देखें ट्रेलर
Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल से लेकर रुबीना दिलैक तक, ये कंटेस्टेंट्स करेंगे स्टंट्स से दो-दो हाथ
आने वाली सीरीज के बारे में बात करते हुए लीड एक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया, "खुद एक छोटे से शहर की सीमा के भीतर बढ़ते हुए, मैं पहले दिन से ही अभिषेक की दुविधाओं और झिझक से संबंधित हो सकता था, हालांकि उनके लिए ग्रामीण जीवन में संक्रमण की एक बड़ी चुनौती थी।"
Doctor Strange in the Multiverse of Madness box office collection: 3 दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंची कमाई
जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता अभिनीत, 'पंचायत 2' का ग्लोबल प्रीमियर 20 मई को प्राइम वीडियो पर होगा।