नए साल का आगाज हो चुका है। साल 2025 का उत्सव मनाया जा रहा है। नए साल के जश्न का सेलिब्रेशन बॉलीवुड में भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर कई सितारे ग्रैंड सेलिब्रेशन कर रहे हैं। इस जश्न को इस साल आने वाली फिल्में और वेब सीरीज और जोरदार बना रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी पहले से ही तय है कि कई नई फिल्में और वेब सीरीज नए साल को शानदार बनाएंगी। इस नए साल में कई वेब सीरीज का भी जोर-शोर से इंतजार है। इन सीरीज का पहले ही ऐलान हो चुका है। 'पताल लोक 3' से लेकर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ तक कई वेब सीरीज इस लिस्ट में शामिल हैं।
‘पाताल लोक सीजन 2’
साल 2020 में आई सीरीज ‘पाताल लोक’ OTT के पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। जयदीप अहलवात, चुम दरांग, अनिंदिता बोस, अभिषेक बनर्जी और स्वास्तिका मुखर्जी जैसे कलाकार इसके पहले सीजन में नजर आए थे। ‘पाताल लोक सीजन 2’17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस बार भी जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं।
‘द फैमिली मैन सीजन 3’
मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के भी दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही लोगों को काफी पसंद आए। अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है, जिसका ऐलान पहले ही हो चुका है। इसकी रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है। वैसे ये तय है कि 2025 में वेब सीरीज रिलीज होगी और इस बार भी इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
आर्यन खान की अनटाइटल्ड वेब सीरीज
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रख चुते हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का ऐलान हो चुका है। इसका नाम अभी तय नहीं है, लेकिन ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और नेटफ्लिक्स के पेज पर ये जानकारी दी गई है कि ये इसी साल रिलीज हो रही है। इसका डायरेक्शन खुद आर्यन खान कर रहे हैं।
द रोशन्स
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन के जीवन पर आधारित 'द रोशन्स' सीरीज भी इस साल रिलीज होगी। ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन तीनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे। यह डॉक्यूमेंट्री-सीरीज इसी साल 17 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज दर्शकों को रोशन परिवार के जीवन, संघर्ष और सफल करियर के बारे में बताएगी।
ब्लैक वारेंट
'सेक्रेड गेम्स' और CTRL बनाने वाले विक्रमादित्य मोटवानी नई सीरीज के साथ वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज का नाम 'ब्लैक वारंट' है। इसके जरिए तिहाड़ जेल की कहानियां लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। इस सीरीज में शशि कपूर के पोते जहान कपूर लीड रोल में हैं। इसका प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता भी इसमें कई अहम किरदारों में नजर आएंगे।
मटका किंग
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक मटका किंग भी है। विजय वर्मा, कृतिका कामरा, सई ताम्हणकर और गुलशन ग्रोवर इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। नागराज मुंजले इसके निर्देशक हैं।
द ट्रायल सीजन 2
'द ट्रायल सीजन' की कामयाबी के बाद अब इसका अगला सीजन आ रहा है। 'द ट्रायल सीजन 2' साल 2025 में रिलीज किया जाएगा। कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज में काजोल लीड रोल में थी और एक बार फिर एक्ट्रेस नए सीजन में नजर आएंगी। करप्शन और सेक्स स्कैंडल पर ये सीरीज आधारित थी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज फरवरी 2025 में स्ट्रीम होगी।
डब्बा कार्टेल
साल 1960 के दौर को दिखाने के लिए एक सीरीज आ रही है। इसका नाम 'डब्बा कार्टेल' है। हितेश भाटिया ने इसका निर्देशन किया है। फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले ये सीरीज बन रही है। शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, आकाशदीप सिंह, जीशु सेनगुप्ता और गजराज राव स्टारर इस सीरीज में नजर आएंगे और ये नेटफ्लिक्स पर रिलीड होगी।
रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम
राज एंड डीके की फैंटेसी ड्रामा सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' साल 2025 में रिलीज होगी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, समांथा रुथ प्रभु, अली फजल और वामिका गब्बी नजर आएंगे। राही अनिल बर्वे ने इसका निर्देशन किया है। जल्द ही ये नेटफ्लिक्स पर आएगी।