Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. मिगेला इमोशन, एक्शन और तगड़ा वाला सस्पेंस, धांसू फिल्में-सीरीज इस हफ्ते OTT पर काटेंगी बवाल, देखें पूरी लिस्ट

मिगेला इमोशन, एक्शन और तगड़ा वाला सस्पेंस, धांसू फिल्में-सीरीज इस हफ्ते OTT पर काटेंगी बवाल, देखें पूरी लिस्ट

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज में इस बार इमोशन, एक्शन और सस्पेंस का फुल डोज मिलेगा। देखें रिलीज होने वाले शो और फिल्मों की पूरी लिस्ट-

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 13, 2025 12:29 IST, Updated : Jan 13, 2025 12:30 IST
OTT films web series releases this week
Image Source : INSTAGRAM हिना खान और जयदीप अहलावत।

ओटीटी प्लेटफॉर्म इस हफ्ते कई तरह के मनोरंजक कंटेंट रिलीज करेंगे, जिनमें रोमांचकारी ड्रामा से लेकर दिल को छू लेने वाली कहानियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही खूब सारा सस्पेंस, एक्शन और थ्रिलिंग कंटेंट भी देखने को मिलेगा। 'पाताल लोक सीजन 2' से लेकर 'आई वॉन्ट टू टॉक' तक कई दमदार सीरीज और फिल्में लोगों का मनोरंजन करेंगी। युवाओं से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया है। यहां देखें इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट और जानें ये कब और कहां नजर आने वाली हैं।

चिड़िया उड़

'चिड़िया उड़' सीरीज 15 जनवरी 20 25 को स्ट्रीम होगी। इसे अमेजन एक्स प्लेयर पर भी रिलीज किया जा रहा है। इस सीरीज में सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ जैसे कई दमदार कलाकार है। राजस्थान की एक युवा महिला सेहर को मुंबई में रहना काफी चुनौतीपूर्ण लगता है। जीवन की कठोर सच्चाई को उजागर करते हुए, 'चिड़िया उड़' उसके बंधनों से मुक्त होने के संघर्ष की जांच करती है।

गृह लक्ष्मी

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान स्टारर 'गृह लक्ष्मी' भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इसके 16 जनवरी 2025 को इपिक ऑन पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में चंकी पांडे, राहुल देव और देबेंदु जैसे कलाकार हैं। सीरीज में हिना बेतालगढ़ की लक्ष्मी के रोल में हैं। इसमें वो एक लाचार गृहणी से धांसू रानी कैसे बनती हैं, इसकी जर्नी दिखाई गई है। इसकी कहानी सस्पेंस और एक्शन से भरी होगी। 

आई एम कथालन

'आई एम कथालन' एक मल्यालम फिल्म है। इसे 17 जनवरी 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। इसे मनोरमा मैक्स पर देखा जा सकता है। इस कहानी में सर्वर हैक करने वाले एक लड़के को दिखाया गया है। अपनी प्रेमिका को वापस पाने का मूर्खतापूर्ण प्रयास विष्णु के लिए प्रतिशोध के खतरनाक खेल में बदल जाता है, जिससे उसे अपनी सारी कीमती चीजें दांव पर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

आई वॉन्ट टू टॉक

सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी 'आई वॉन्ट टू टॉक' भी इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। उनका किरदार एक गंभीर बीमारी से जूझता हुआ दिखाया गया है। ये किरदार एक सिंगल फादर है जिसकी एक बेटी भी। ये फिल्म सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज हो चुकी है। इसे अभिषेक बच्चन की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी बताया गया है। अब ये ओटीटी पर आ रही है, जिसे 17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

पाताल लोक

'पाताल लोक सीजन 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसकी पहली किश्त लोगों को काफी पसंद आई। जयदीप अहलावत स्टारर ये सीजीर दर्शकों का मनोरंज खूब सारे सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल के साथ करेगी। एक बार फिर जयदीप अहलावत हाथीराम के रोल में नजर आएंगे। सीरीज 17 जनवरी 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस बार कहानी दिल्ली से निकल कर नागालैंड तक जाएगी।  

पावर ऑफ पांच

'पावर ऑफ पांच' वेब सीरीज अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इसे इस हफ्ते की 17 तारीख को ही रिलीज किया जाएगा। इसे आप 17 जनवरी 2025 से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। इस सीरीज की कहानी कुछ इस तरह शुरू होती हैं- देहरादून के रास्ते में बेला को अपनी अलौकिक क्षमताओं, अपने परिवार के अंधेरे रहस्यों और अपने दोस्तों के साथ बुराई से लड़ने के खतरों के बारे में पता चलता है, जो आग, पानी और हवा के तत्वों में हेरफेर कर सकते हैं।

द रोशन्स

'द रोशन्स' एक डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज है जो 17 जनवरी 2025 को ओटीटी पर आ रही है। इस हफ्ते इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के परिवार की इस सीरीज में झलक देखने को मिलेगी। 'द एंग्री यंग मेन' की तर्ज पर ही इसे बनाया जा रहा है। रोशन फैमिली के कई गहरे राज से इस सीरीज में पर्दा उठेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement