Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. इस वीकेंड OTT पर धूम मचाएंगी ये वेब-सीरीज और फिल्में, नवाजुद्दीन से लेकर रजनीकांत लगाएंगे तड़का

इस वीकेंड OTT पर धूम मचाएंगी ये वेब-सीरीज और फिल्में, नवाजुद्दीन से लेकर रजनीकांत लगाएंगे तड़का

इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब-सीरीज धमाका करने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का तड़का देखने को मिलेगा। इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट आपको यहां मिलने वाली है।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Sep 06, 2023 15:31 IST, Updated : Sep 06, 2023 15:31 IST
OTT Release this week, nawazuddin siddiquie, haddi
Image Source : INSTAGRAM हड्डी और जेलर।

New OTT Releases: सितंबर 2023 का दूसरा हफ्ता चल रहा है। दूसरे हफ्ते में भी आपको OTT पर दमदार वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। इस वीकेंड पर कई मसालेदार फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार, जी 5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्म्स पर फिल्मों और वेब सीरीज का दमदार लाइनअप है। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते रिलील हो रही फिल्मों और वेब शोज की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इसे देखने के बाद आपके लिए तय करना मुश्किल हो जाएगा कि किसे पहले चुने। 

इंसिडियस चैप्टर 3 (वेब सीरीज)

रिलीड डेट- 5 सितंबर 
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
स्टारकास्ट- डर्मोट मुलरोनी और स्टेफनी स्कॉट

द लिटिल मरमेड (फिल्म)
रिलीड डेट- 6 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार 
स्टारकास्ट- हाले बेली, जोना हाउर-किंग, डेवेड डिग्स, ऑक्वाफीना, जैकब ट्रेमब्ले जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।

आई एम ग्रूट सीजन 2 (वेब सीरीज)
रिलीड डेट- 6 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार 
ये एक एनिमेटेड फिल्म है।

हड्डी (फिल्म)
रिलीड डेट- 7 सितंबर 
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5 
स्टारकास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दिकी

वर्जिन रिवर (वेब सीरीज)
रिलीड डेट- 7 सितंबर 
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स 
स्टारकास्ट- एलेक्जेंड्रा ब्रेकेनरिज और मार्टिन हेंडरसन

कुंग फू पांडा द ड्रैगन नाइट: सीजन 3 (वेब सीरीज)
रिलीड डेट- 7 सितंबर 
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
ये एक एनिमेटेड फिल्म है।

टॉप बॉय सीजन 3 (वेब सीरीज)
रिलीड डेट- 7 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स 
स्टारकास्ट- कार्ल अर्बन, जैक क्वैड, एंटनी स्टार, एरिन मोरियार्टी, डोमिनिक मैकएलिगॉट जैसे कई शानदार एक्टर्स हैं।

जेलर (फिल्म)
रिलीड डेट- 7 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो 
स्टारकास्ट- रजनीकान्त, तमन्ना भाटिया
बता दें, जेलर पहली ही थिएटर में धमाल मचा चुकी है। अब फिल्म ओटीटी पर कमाल करती नजर आएगी।

बर्निंग बॉडी (फिल्म)
रिलीड डेट- 8 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स 
स्टारकास्ट- उर्सुला कोर्बेरो, ईवा लोराच, क्विम गुतिरेज, राउल प्रीतो, इसाक फेरीज

स्पाई ऑप्स (वेब सीरीज)
रिलीड डेट- 8 सितंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स 
स्टारकास्ट-  केके मेनन, करण टैक्कर, मेहर विज, विपुल गुप्ता, गौतमी कपूर, शरद केलकर, दिव्या दत्ता, विनय पाठक जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: KBC 15: एक करोड़ के इस भयंकर सवाल ने जसकरन को बनाया करोड़पति, क्या आप जानते हैं इसका जवाब

शाहरुख खान से सनी देओल के बेटे-बहू ने लिए आशीर्वाद, पैर छूते हुए करण देओल का वीडियो वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement