Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पंचायत'-'गुल्लक' नहीं, ये सीरीज देख टेंशन हो जाएगी छूमंतर, दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार

'पंचायत'-'गुल्लक' नहीं, ये सीरीज देख टेंशन हो जाएगी छूमंतर, दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार

अमेजन प्राइम की 'पंचायत' और सोनी लिव की 'गुल्लक' ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक हैं। अगर आप इसी तरह की वेब सीरीज की तलाश में हैं तो आप एक ऐसी ही कॉमेडी सीरीज नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं। कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक सब झक्कास है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 02, 2025 21:03 IST, Updated : Feb 02, 2025 21:03 IST
mamla legal hai
Image Source : INSTAGRAM इस सीरीज के दूसरे सीजन का है इंतजार

अमेजन प्राइम पर पंचायत के 3 सीजन आ चुके हैं, जिसमें नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। वहीं मिश्रा परिवार की जिंदगी पर बेस्ड कॉमेडी-ड्रामा गुल्लक के 4 सीजन आ चुके हैं, जिसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता राजवर हैं। इन दोनों सीरीज के सारे सीजन हिट रहे थे। अब दर्शकों को 'पंचायत 4' और 'गुल्लक 5' की रिलीज का इंतजार है। वहीं अगर आप इसी तरह की कोई बेहतरीन और शानदार सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी नेटफ्लिक्स कोर्ट ड्रामा कॉमेडी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देख आप एक पल के लिए भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इतना ही नहीं इसकी कहानी आपकी जिंदगी जीने का नजरिया भी बदल देंगी।

पंचायत-गुल्लक इस सीरीज के आगे फेल

आज के दौर में लोगों के बीच में वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी वेब सीरीज की तलाश में घंटों-घंटों लगे रहे थे, लेकिन फिर भी कुछ खास नहीं मिल पाता है। ऐसे में कुछ दर्शकों के दिमाग सिर्फ 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी बेहतरीन सीरीज का नाम आता है, लेकिन आज हम आपको इसके अलावा पैन इंडिया सुपरस्टार रवि किशन की एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम 'मामला लीगल है' है। ये कोर्ट ड्रामा देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की खट्टी-मीठी दलीलों की मजेदार कहानी को दिखाया गया, जिसके हिट होते ही दूसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

मामला लीगल है देख बोरियत होगी छूमंतर

'मामला लीगल है' के हिट होते ही हाल ही में मेकर्स ने मामला लीगल है सीजन 2 का ऐलान किया था, जिसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है। 'ओह माय गॉड' और 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों के अलावा अब ये सीरीज भी बेस्ट कोर्टरूम ड्रामा की लिस्ट में शामिल हो गई है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी को दिखाया गया है जो आपको काफी एंटरटेन करेगी। यह सीरीज पहले एपिसोड से ही हमें पटपड़गंज जिला अदालत की अनोखी दुनिया में ले जाती है। सीरीज में रवि किशन के साथ यशपाल शर्मा, नैला ग्रेवाल, अनंत जोशी और निधि बिष्ट भी हैं। सीरीज में मजाकिया अंदाज में कई वन-लाइनर्स और चुटकुलें हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। दर्शकों को पहला सीजन इतना पसंद आया है कि वह अब 'मामला लीगल है 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement