Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पंचायत'-'दुपहिया' नहीं, ये ओटीटी सीरीज भी है दर्शकों की पसंदीदा, हर सीजन की कहानी दमदार

'पंचायत'-'दुपहिया' नहीं, ये ओटीटी सीरीज भी है दर्शकों की पसंदीदा, हर सीजन की कहानी दमदार

ओटीटी पर रोमांस से लेकर कॉमेडी तक लगभग हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। दर्शकों ने बीते कुछ सालों में कुछ फिल्मों और सीरीज को खूब पसंद किया है। लेकिन, हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके चारों सीजन सुपरहिट थे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 08, 2025 23:09 IST, Updated : Apr 08, 2025 23:09 IST
Gullak
Image Source : INSTAGRAM 'पंचायत'-'दुपहिया' भी इस सीरीज के आगे है फीकी

अभी तक आपको सिर्फ मजेदार और बेहतरीन वेब सीरीज 'पंचायत' और 'दुपहिया' का ही नाम पता होगा, लेकिन बीच-बीच में ऐसी कई सीरीज आई हैं, जिसे आप पूरी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अब हम 1 और फैमिली सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इनकी रेटिंग भी काफी जबरदस्त है। 'पंचायत' वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। इसके तीनों ही सीजन की रेटिंग काफी अच्छी थी। फैंस बेसब्री से इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब, इसी बीच दर्शकों को एक और सीरीज के पांचवें सीजन का इंतजार है, जिसके 4 सीजन ओटीटी पर हिट साबित हुए थे। हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है 'गुल्लक'।

पंचायत-दुपहिया भी इस सीरीज के आगे है फीकी

ओटीटी दर्शकों 'गुल्लक' का हर सीजन बहुत पसंद आया है क्योंकि इसकी कहानी इतनी बेहतरीन है कि हर कोई खुद को इसे जोड़ सकता है। मीडिल क्लास परिवार पर बेस्ड यह वेब सीरिज लोगों के बीच आज भी काफी चर्चा में है। इसमें आम जिंदगी में आने वाली प्रॉब्लम को बखूबी दिखाया गया है। इस वेब सीरीज की कहानी आपको अंत तक बांधकर रखती है। जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी का इस सीरीज में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

कास्ट नहीं, बेहतरीन कहानी ने जीता दिल

गुल्लक के सारे सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज से मिश्रा फैमिली ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया है। हर एपिसोड लगभग 20-25 मिनट लंबा है। ऐसे में आप पूरे सीजन को एक बार में ही आसानी देख सकते हैं। वहीं गुल्लक सीजन 5 को लेकर अभी तक कोई खास अपडेट सामने नहीं आई है। बता दें कि 'गुल्लक' के हर सीजन में जमील खान उर्फ संतोष मिश्रा, गीतांजलि कुलकर्णी उर्फ शांति मिश्रा, वैभव राज उर्फ गुप्ता आनंद मिश्रा और हर्ष मयार उर्फ अमन मिश्रा के किरदार में नजर आ हैं। शो में सुनीता राजवार को बिट्टू की मां के रूप में दिखाया गया है। इस सीरीज को सिर्फ इसकी दमदार कहानी की वजह से इतना प्यार मिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement