साल 2024 में कई एक्शन फिल्में रिलीज हुई है। मगर कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिनकी चर्चा 2025 में भी हो रही है। ठीक ऐसे ही एक फिल्म है साउथ की, जिसकी चर्चा खून-खराबे और एक्शन सीन्स की वजह से हो रही हैं। इस फिल्म को बनाने में 300 लीटर से ज्यादा खून बहा दिया गया। आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही फाडू फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी कहर ढा दिया है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म महज 30 करोड़ के बजट में बनी थीं, लेकिन थिएटर में 1 महीने से लगी हुई है। इस बार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के अलावा एक और साउथ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म दबे पांव कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई और दुनिया भर में धूम मचा दी है।
साउथ की खूनी कहानी उड़ा देगा नींद
भारत में 'कल्कि', 'पुष्पा 2', 'कंतारा' से लेकर 'केजीएफ' तक जैसी कई फिल्मों की चर्चा रही है। वहीं 2024 के अंत में एक ऐसी खूनी साउथ फिल्म आई, जिसका कलेक्शन और एक्शन काफी सुर्खियों में रहा है। यह फिल्म अपने एक्शन सीन्स की वजह से इतनी चर्चा में है कि लोग आतुर है कब यह ओटीटी पर रिलीज होगी, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक देने से पहले तहलका मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं 'मार्को' ल्म की, जिसे 2024 की सबसे खूनी फिल्म बताया गया है। वॉलेंस से भरपूर 'एनिमल' और 'किल' जैसी फिल्में भी इसे पीछे रह गई। इसमें कूट-कूटकर खूनी एक्शन भरा हुआ है। इतना ही नहीं, 'मार्को' के हीरो और विलेन अपने फाइट सीन्स की वजह से खूब लाइमलाइट में बने हुए है।
इंटरवल-क्लाइमेक्स पर भारी पड़ा एक्शन
'मार्को' फिल्म क्रिमिनल्स की राजनीति और गैंग वॉर की कहानी है जो बदले की आग में एक-दूसरे के परिवार को खत्म करने की कसम खाते हैं। बात करते हैं मारको की जो गोद लिया लड़का है। वह बहुत बेबाक और बेखौफ होता है जो हिंसा करता है। वह अपने सबसे प्यारे लड़के को बहुत चाहता है जो अंधा है। गैंग वॉर जब शुरू होता है तो थमने का नाम नहीं लेता है उसके बाद मारको की एंट्री होती है, जिसका सामना साइरस से होता है। मारको और साइरस का एक्शन पार्ट इंटरवल और क्लाइमेक्स पर भारी पड़ गया।
भारत की सबसे खूनी फिल्म
'मार्को' में लीड रोल निभाने वाले लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में बताया कि देश की सबसे ज्यादा वॉयलेंट फिल्म 'मार्को' में 300 लीटर खून का इस्तेमाल किया गया। 'मार्को' जो साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म भी बन गई है। ये दिसंबर में रिलीज हुई थी। 18 दिनों में इस फिल्म ने 90 करोड़ और चार हफ्तों में 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुक है।