Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. मार्च का आखिरी हफ्ता होगा धमाकेदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज-फिल्में

मार्च का आखिरी हफ्ता होगा धमाकेदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज-फिल्में

इस पूरे हफ्ते के लिए आपके एंटरटेनमेंट का बंदोबस्त हो गया है। मार्च का महीना खत्म होने को है और इस वीक ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज के तैयार हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 25, 2025 6:00 IST, Updated : Mar 25, 2025 6:45 IST
OTT releases this week
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी रिलीज

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज को तैयार है। इस वीक कई पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार और धांसू नई मूवीज और सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। ये वेब सीरीज और मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, लायंसगेट प्ले और जी5 पर रिलीज होने वाली है। इस वीक ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट...

  • मुफासा - द लॉयन किंग

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा- द लॉयन किंग' अब ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार है। डिज्नी मूवी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा भी कर दी है। 26 मार्च को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह फिल्म 2019 में रिलीज क्लासिक मूवी 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है।

  • मिस्टर हाउसकीपिंग

तमिल सिनेमा की शानदार फिल्म 'मिस्टर हाउसकीपिंग' को इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 25 मार्च को ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म टेनकोट्टा पर स्ट्रीममिंग के लिए तरह से तैयार है।

  • ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' 27 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये बॉलीवुड क्राइम ड्रामा फिल्म बहुत ही मजेदार है।

  • ओम काली जय काली

अगर किसी बेहतरीन वेब सीरीज की तलाश में हैं तो आप तमिल की 'ओम काली जय काली' देख सकते हैं। इस सीरीज को 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है।

  • डेलुलु एक्सप्रेस

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान लोगों के बीच अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। जाकिर अब अपने नए शो 'डेलुलु एक्सप्रेस' के साथ फिर से वापसी करने जा रहे हैं। ये 27 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगा।

  • देवा

शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर 'देवा' 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ओटीटी पर 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।

  • विदुथलाई पार्ट 2

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। यह फिल्म साउथ भाषा में पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब इसे हिंदी भाषा में 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement