Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. New OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर Cuttputlli, Vikrant Rona समेत और भी फ़िल्में और शोज़ होंगे स्ट्रीम, देखें लिस्ट

New OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर Cuttputlli, Vikrant Rona समेत और भी फ़िल्में और शोज़ होंगे स्ट्रीम, देखें लिस्ट

New OTT Release: इस हफ्ते कई बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली हैं। आप इस वीकेंड इनका भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 02, 2022 14:26 IST, Updated : Sep 02, 2022 14:29 IST
New OTT Release
Image Source : INSTAGRAM New OTT Release

New OTT Release: सितंबर महीने का पहला वीकेंड ओटीटी मूवीज और वेब शो के लिहाज से काफी धमाकेदार होनेवाला है। इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई दमदार फ़िल्में और बेहतरीन वेब सीरीज़ रिलीज हो रही हैं। अगर इस हफ्ते आपका कहीं बाहर जाने का मन नहीं है तो आप घर बैठे बैठे अक्षय कुमार की फिल्म ‘कटपुतली’ या फिर हॉलीवुड का  मच अवेटेड वेब शो ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो फिर तैयार रहिए, इस वीकेंड ओटीटी पर आपके लिए बहुत कुछ देखने के लिए है। 

कटपुतली - Cuttputlli

अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं, तो फिर इस वीकेंड ओटीटी पर उनकी मच अवेटेड फिल्म कटपुतली देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है। वहीं वाशु भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म हॉटस्टार पर 2 सितंबर, 2022 को रिलीज हो रही है।

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर (Lord of the Rings: The Rings of Power)

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के मेकर्स सितंबर के पहले शुक्रवार को ओटीटी पर इस वेब सीरीज लेकर आ गए हैं, जो फैंटेसी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरी है। यह सीरीज है ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’  इस सीरीज़ को लेकर दर्शकों का इंतजार आख़िरकार अब खत्म हुआ।  इस सीरीज़ प्राइम वीडियो की सबसे मंहगी सीरीज बताई जा रही है, जिसे आज ओटीटी पर आज स्ट्रीम किया जा चुका है। इस वेब सीरीज के स्ट्रीम होते ही इसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है। यह सीरीज़ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी

फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीज़न 2  - Fabulous Lives of Bollywood Wives Season 2

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीज़न 2’ अंतरराष्ट्रीय सीरीज ‘The Real Housewives’ से प्रेरित है। इस शो में महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा खान और भावना पांडे हैं, जो बॉलीवुड अभिनेता समीर सोनी, संजय कपूर, चंकी पांडे की पत्नी हैं। वहीं सीमा खान सोहेल खान की एक्स वाइफ हैं। इस शो में इनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया जाता है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 2 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस शो को करण जौहर ने निर्देशित किया है। 

Amitabh Bachchan ने दे दी कोरोना को मात, काम पर वापस लौटे बिग बी

Aamir Khan: आमिर खान ने ये वीडियो शेयर कर मांगी माफी, फिर किया डिलीट, फैंस हुए आग बबूला

 

 

खुदा हाफिज: चैप्टर 2 - Khuda Haafiz Chapter 2

बॉलीवुड स्टार विद्युत् जामवाल स्टारर ‘खुदा हाफिज: चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। यह 2020 में आई फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है। ये फिल्म 8 जुलाई 2022 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन अब आप 2 सितंबर को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं। फिल्म फारुक कबीर द्वारा निर्देशित है।

विक्रांत रोना Vikrant Rona

किच्छा सुदीप अभिनीत विक्रांत रोना इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। यह सिनेमाघरों में 28 जुलाई को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी। अब 2 सितंबर को यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम करेगी। 

Karan Johar Romance:प्लेन के टॉयलेट में रोमांस करते हुए पकड़े गए थे करण जौहर, सुनाया ये मजेदार किस्सा

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, 23 दिनों से हैं अस्पताल में भर्ती

Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि पर परिवार ने ऐसे किया उन्हें याद, सोशल मीडिया पर फैंस की आंखें हुईं नम

Nysa-khushi Troll: क्लब के बाहर लड़खड़ाए खुशी कपूर और नीसा देवगन के कदम, फैंस ने कहा - क्या ये नशे में टल्ली हैं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement