Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. OTT पर छाया एक और स्कैम, बैंकर की कहानी ने 'आमरण' से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, इन्हें भी दी धोबी पछाड़

OTT पर छाया एक और स्कैम, बैंकर की कहानी ने 'आमरण' से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, इन्हें भी दी धोबी पछाड़

Top 5 Trending Movies On Netflix: अगर आप सिनेमाहॉल जाकर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' नहीं देख पा रहें हैं और अपने परिवार के साथ घर पर समय स्पेंड करना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इन 5 फिल्मों को जरूर देखें। ये फिल्में आपका मनोरंजन भी करेंगी और पसंद भी आएंगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 17, 2024 13:17 IST, Updated : Dec 17, 2024 13:17 IST
Netflix top 5
Image Source : INSTAGRAM नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं ये फिल्में।

अगर आप इस वीकेंड पर अपने परिवार के साथ घर पर समय स्पेंड करना चाहते हैं, आप कोई अच्छी सी मूवी देखना चाहते हैं, तो हम आपको 5 बेहद शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो इस समय ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं। पांचों फिल्में दर्शकों की उम्मीद से ज्यादा अच्छी साबित होंगी, फिल्म में होने बाले  'ट्विस्ट एंड टर्न' आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देंगे। ये वो फिल्म हैं, जिन्हें दर्शक कमतर आंक रहे थे। ये पांचों फिल्में दर्शकों की सोच से ज्यादा अच्छी साबित हुई हैं।

'लकी भास्कर'

फिल्म की कहानी दर्शकों की सोच से परे है। फिल्म ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी है, जिससे आप इस फिल्म के क्लाइमैक्स का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे। ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, पर तब इसे ज्यादा भाव नहीं मिला था। मगर ओटीटी पर आते ही इसने कमाल कर दिया। दर्शक इस फिल्म की बेहद तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी दुलकर सलमान के किरदार लकी भास्कर के ईर्द गिर्द घुमती है। लकी अपने से परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहा होता है, कि अचानक कुछ ऐसे हालात बनते हैं कि वह बैंकिंग सिस्टम में खामी का फायदा उठाकर खूब पैसे कमाता है। फिल्म की जबरदस्त एंडिंग का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

कैरी ऑन

नेटफ्लिक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही फिल्म का नाम है 'कैरी ऑन'। इस फिल्म की कहानी एक सिक्योरिटी अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उस रहस्यमी ट्रैवलर को चकमा देने की कोशिश करता है, जो उसे क्रिसमस ईव पर फ्लाइट में एक खतरनाक पैकेज ले जाने के लिए ब्लैकमैल करता है।

विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। 1997 में सेट की गई फिल्म की कहानी एक न्यूली मैरिड कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए सीडी बनाता है, जो गुम हो जाती है। नेटफ्लिक्स पर इन दिनों ये फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

आमरण

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर 'आमरण' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है और इन दिनों नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर चौथे नंबर पर जगह बनाए हुए है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके दम पर यह 1 हफ्ते से भी ज्यादा समय से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है।

जिगरा

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर 'जिगरा' को सिनेमाघरों में भले ही बढ़िया रिस्पॉन्स ना मिला हो, लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद से ये लगातार प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है। नेटफ्लिक्स में इंडिया में ट्रेंड कर रही टॉप 10 फिल्मों और सीरीज में से ये इन दिनों पांचवे नंबर पर है। फिल्म की कहानी जेल ब्रेक पर है, जो दर्शको को पसंद आ रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement