
नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 तक, मनोरंजन जगत में अब ऐसे ढेरों ओटीटी प्लेटफॉर्म दस्तक दे चुके हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट की भरमार है। क्राइम-थ्रिलर हो या कॉमेडी या फिर हॉरर, इन प्लेटफॉर्म्स पर सब उपलब्ध है। पिछले कुछ सालों में ओटीटी पर कई शानदार वेब सीरीज ने दस्तक दी। सेक्रेड गेम्स से लेकर मिर्जापुर और पंचायत जैसी सीरीजों को खूब पसंद किया गया। लेकिन, क्या आप उस सुपरहिट वेब सीरीज के बारे में जानते हैं, जिसकी कहानी को 'विचित्र और अवास्तविक' बताते हुए प्रोडक्शन कंपनियां सालों तक रिजेक्ट करती रहीं, लेकिन जब इसने वेब सीरीज के रूप में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी तो कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
10 साल तक होती रही रिजेक्ट
हम यहां जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका दूसरा सीजन 2024 में ही रिलीज किया गया है और ये भारतीय नहीं है। हम बात कर रहे हैं कोरियन सीरीज 'स्क्विड गेम' की, जिसका दूसरा सीजन पिछले साल यानी 2024 में ही रिलीज किया गया था और पहला सीजन 2021 में आया था। मेकर्स अब इसका तीसरा सीजन भी लेकर आने वाले हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज की कहानी को, कलाकारों को खूब पसंद किया गया।
2021 में आया था पहला भाग
ये सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित और पसंदीदा सीरीज में से एक है। 2021 में जब इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया तो देखते ही देखते ये इतनी पॉपुलर हो गई कि दुनियाभर में व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बना दिए। हालांकि, इस सीरीज की कहानी 2009 में ही लिख ली गई थी, लेकिन प्रोडक्शन कंपनियां और स्टूडियो इसकी कहानी को अवास्तविक बताते हुए रिजेक्ट करते रहे। शुरुआत में इसकी कहानी फिल्म के तौर पर लिखी गई थी, लेकिन फिर इसे वेब सीरीज के तौर पर बनाया गया और ये जब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई तो दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई।
पहले सीजन में दिखाई दिया था ये इंडियन एक्टर
इस वेब सीरीज के पहले सीजन में भारतीय एक्टर अनुपम त्रिपाठी ने भी काम किया था। उन्होंने सीरीज में एक पाकिस्तानी लड़के का किरदार निभाया था, जो पैसे कमाने के लिए कोरिया पहुंचता है और कर्जे के चक्कर में इस गेम का हिस्सा बन जाता है। वह स्क्विड गेम के पहले सीजन के ज्यादातर एपिसोड में नजर आए थे। अब दर्शकों के बीच इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है।