Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. कलात्मक सीमाओं की दीवारें तोड़ती सीरीज, चकरघिन्नी बना दिया दिग्गज मेकर्स का दिमाग, दीवानी हो गईं आलिया भट्ट

कलात्मक सीमाओं की दीवारें तोड़ती सीरीज, चकरघिन्नी बना दिया दिग्गज मेकर्स का दिमाग, दीवानी हो गईं आलिया भट्ट

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'अडोलेसेंस' (adolescence) इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज को देखकर आलिया भट्ट और अनुराग कश्यप भी इसके दीवाने हो गए हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 22, 2025 12:26 IST, Updated : Mar 22, 2025 12:26 IST
Anurag Kashyap And Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM अनुराग कश्यप और आलिया भट्ट

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर सीरीज 'अडोलेसेंस' (adolescence) ने रिलीज के साथ ही तारीफें बटोरनी शुरू कर दी हैं। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर्स ने भी इस सीरीज की तारीफ की है। कलात्मक सीमाओं की दीवारें तोड़ती इस सीरीज में कुल 4 एपिसोड हैं और हर एपिसोड एक शॉट में पूरा शूट किया गया है। सीरीज के रिलीज होते ही पूरी दुनिया में इसे पसंद किया गया। बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस सीरीज की तारीफ में कसीदें पढ़ीं थीं। अब आलिया भट्ट ने भी इस सीरीज की तारीफ की है। इतना ही नहीं इस सीरीज को लेकर अनुराग कश्यप के बयान पर एकता कपूर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

आलिया भट्ट को भाई ये नेटफ्लिक्स सीरीज

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज 'अडोलेसेंस' को स्टीफन ग्राहम और जैक थ्रोन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ओवेन कपूर ने कमाल की एक्टिंग की है और खूब तारीफें बटोरी हैं। इसके साथ ही स्टीफन ग्राहम और एशली वॉल्टर्स जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज को देखते ही लोग दीवाने हो गए। इस कहानी को कहने के लिए कला की सीमाओं को पार कर दिया गया। आलिया भट्ट को भी ये सीरीज पसंद आई है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सीरीज की तारीफ करते हुए एक स्टोरी भी पोस्ट की थी। आलिया ने इस सीरीज की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह शो वाकई में परफ़ेक्शन है। लेखन से लेकर मंचन और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी तक। जब एक घंटे तक एक्शन कहने के बाद - आखिरकार कट कहने के बाद, पूरी कास्ट और क्रू को कैसा लगा होगा? फ्रेम में आने वाले हर व्यक्ति का प्रदर्शन जीवंत था। कहानी कहने का जादू और एक साथ मिलकर काम करने वाला पूरा क्रू, हर विभाग स्क्रीन पर हर सेकंड को अपने दिल और आत्मा से दे रहा था। मैं हैरान हूं।'

Ekta kapoor

Image Source : INSTAGRAM
एकता कपूर के पोस्ट

अनुराग कश्यप ने तारीफों के बांधे थे पुल

बता दें कि बॉलवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप को भी ये सीरीज बेहद पसंद आई है। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने इस सीरीज की तारीफ करते हुए बॉलीवुड मेकर्स पर भी निशाना साधा था। जिसका एकता कपूर ने भी करारा जवाब दिया है। अनुराग कश्यप ने इस सीरीज को लेकर एक पोस्ट किया था। जिसमें अनुराग ने कहा था, 'अभी-अभी अडोल्सेंस देखी। मैं स्तब्ध और ईर्ष्यालु हूं कि कोई ऐसा बना सकता है। बाल कलाकार ओवेन कूपर और स्टीफन ग्राहम का प्रदर्शन, जो न केवल पिता की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि शो के सह-निर्माता भी हैं। शो में कितनी मेहनत की गई है। मैं सोच भी नहीं सकता कि उन्होंने कितनी रिहर्सल और तैयारी की होगी, ताकि वे हर एपिसोड को एक ही शॉट में शूट कर सकें। सिनेमैटोग्राफर मैथ्यू लुईस और फिल्म निर्माता फिलिप बैरेंटिनिनी कितने प्रतिभाशाली हैं। यह किसी भी फिल्म या मैंने जो कुछ भी देखा है, उससे बेहतर है। इसमें समय लगता है, यह एक भी बारीकियों को न चूकने का साहस दिखाता है। सह-निर्माता जैक थॉर्न, आप सभी लोगों और आपकी टीम को बधाई। एक अच्छी टीम और इसे पूरा करने के दृढ़ संकल्प के बिना इसे पूरा करना निश्चित रूप से संभव नहीं।' इसके साथ ही अनुराग ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स पर करारा तंज कसा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'यहां भले ही 1.4 बिलियन लोग रहते हैं लेकिन यहां कला और विजन को देखने वालों की कमी है। हमारे यहां केवल सब्सक्रिप्शन और नंबर्स को लेकर चिंता देखने को मिलती है।'

एकता कपूर ने दिया करारा जवाब

वहीं बॉलीवुड की प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर एकता कपूर ने भी अनुराग कश्यप के कमेंट का करारा जवाब दिया है। एकता ने बिना अनुराग कश्यप का नाम लिए एक स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें एकता ने लिखा, 'भारतीय क्रियेटर्स रोते रहते हैं कि यहां ऐसा नहीं होता। लेकिन आप देखिए कि बकिंघम मर्डर्स, मालेगांव जैसे प्रोजेक्ट्स सिनेमाघरों में महाफ्लॉप रहते हैं। लेकिन लोग अपने ईगो के चलते बोलते रहते हैं।' एकता के इस कमेंट के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement