Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. न महाराजा-न दृश्यम, इस साउथ सीरीज की कहानी देख सबकुछ लगेगा फीका, अब OTT पर उड़ा रही गर्दा

न महाराजा-न दृश्यम, इस साउथ सीरीज की कहानी देख सबकुछ लगेगा फीका, अब OTT पर उड़ा रही गर्दा

विजय सेतुपति की 'महाराजा' और अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम' ओटीटी की सबसे धमाकेदार फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में दिखाया गया सस्पेंस किसी के भी होश 1 मिनट में उड़ा सकता है। लेकिन, आज हम आपको 2 साल पहले रिलीज हुई ऐसी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें गजब का सस्पेंस देखने को मिला था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 09, 2024 17:44 IST, Updated : Nov 09, 2024 17:44 IST
suzhal the vortex
Image Source : INSTAGRAM 2022 में रिलीज हुई थी फिल्म

इस साल सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने अपने बजट से कई ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, सिनेमाघरों में तहलाक मचाने के बाद ओटीटी पर धमाका कर रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कहानी देख आपके होश उड़ जाएंगे। दर्शकों के बीच में पिछले कुछ सालों से सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों और सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। हम आज साल 2022 की एक ऐसी ही सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो ओटीटी पर रिलीज होते ही छा गई थी। इस साउथ मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी से लेकर क्लाइमेक्स तक ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। अब ये ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही है।

कौन सी है ये वेब सीरीज?

वेब सीरीज की कहानी एक छोटे से काल्पनिक इंडस्ट्रियल शहर संबलूर पर बेस्ड है। संबलूर हर दूसरे छोटे शहर की तरह है जहां हर कोई हर किसी को जानता है और ज्यादातर लोगों की आजीविका एक इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। हम जिस साउथ सीरीज की बात कर रहे हैं। उसका नाम 'सुजल द वोर्टेक्स' है जो एक तमिल वेब सीरीज है, जिसमें कथिर, ऐश्वर्या राजेश, श्रिया रेड्डी और राधाकृष्णन पार्थिबनलीड लीड रोल में हैं। 'विक्रम वेधा' फेम पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्मित 'सुजल द वोर्टेक्स' वेब सीरीज की कहानी में मुकेश वड्डे (यूसुफ हुसैन) और उनके बेटे त्रिलोक वड्डे (हरीश उथमन) की एक बड़ी सीमेंट फैक्ट्री पर है जो जलकर रातों रात खाक हो जाती है। इसी बीच लोक देवी अनागलम्मन के सम्मान में माया कोल्लई का नौ दिवसीय उत्सव भी संबलूर में शुरू होता है और यहीं से शुरू होती है एक दर्दनाक और भयानक कहानी, जिसके बारे में कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

कहानी देख फटी रह जाएंगी आंखें

कहानी में कई दृश्य झकझोर देने वाले हैं। फैक्ट्री जिस दिन जलती है उसी दिन कस्बे की एक लड़की भी गायब हो जाती है। पूरी कहानी में एक सस्पेंस हैं जो लोगों को आखिरी तक इसे देखने पर मजबूर कर देता है। 8 एपीसोड वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'सुजल द वोर्टेक्स' का निर्देशन अनुचरण और ब्रम्मा ने किया है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। IMDB पर इसे 10 में 8.4 रेटिंग मिली है। 'सुजल' के सातवें और आठवें एपिसोड को 'टॉप रेटेड' लिस्ट में शुमार किया गया है। बता दें कि 'सुजल' एक तमिल भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है 'भंवर'। इसें अंग्रेजी भाषा में 'वोर्टेक्स' कहा जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail