पिछले कुछ समय में दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। साउथ की कई सीरीज और फिल्में बैक-टू-बैक रिलीज हो रही है और ओटीटी पर तहलका मचा रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने वाले है, जिसकी कहानी अकेले में देखना मुश्किल हो जाएगी। साउथ के मेकर्स भी अपनी ऑडियंस के सामने ऐसी ही कई फिल्में पेश कर चुकी है, जिन्हें देखने के बाद आप आपकी हालत खराब हो सकती है। रोंगटे खड़े करने वाली ये साउथ की मिस्ट्री थ्रिलर अब ओटीटी पर गदर काट रही है। फिल्म का नाम भी इसकी कहानी के तरह एक दम धांसू है।
क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें
मलयालम भाषा में बनी इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का नाम 'सूक्ष्मदर्शिनी' है, जिसमें नाजरिया नाजिम और बेसिल जोसेफ लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिले। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक है। फिल्म का क्लाइमैक्स ही 'सूक्ष्मदर्शिनी' को इस जॉनर की अन्य फिल्मों से इसे अलग बनाता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
'सूक्ष्मदर्शिनी' की कहानी 'रियर विडो', 'द वूमन इन द विंडो' और 'द वूमन इन द हाउस' जैसी फिल्मों से मिलती-जुलती है। फिल्म प्रिया नाम की एक हाउसवाइफ की कहानी बताती है जो अपने पति एंथनी और अपनी बेटी कानी के साथ रहती है। प्रिया की जिंदगी में दर्दानाक मोड़ तब आता है जब उसकी मुलाकात उसके रहस्यमयी पड़ोसी मैनुअल से होती है।
सूक्ष्मदर्शिनी की कास्ट और प्रोडक्शन
फिल्म के कलाकारों में प्रियदर्शनी के रूप में नाजरिया नाजिम, सुलु उर्फ अखिला भार्गवन, मैनुअल के किरादर में बेसिल जोसेफ, अस्मा के रोल में पूजा मोहनराज, डॉ. जॉन (सिद्धार्थ भारतन), एंटनी (दीपक परम्बोल), अदिति त्यागराजन (सरस्वती मेनन) और कप्यार (अजमल शाह) शामिल हैं। इसका निर्देशन सी जितिन ने किया है और अतुल रामचंद्रन ने लिबिन टीबी के साथ फिल्म लिखी है। फिल्म का निर्माण एवीए प्रोडक्शंस के बैनर तले एवी अनूप, समीर ताहिर, शायजू खालिद ने किया है।