Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. साउथ की ये थ्रिलर देख उतर जाएगा हॉलीवुड फिल्म का क्रेज, अकेले देखने में होगी हालत खराब

साउथ की ये थ्रिलर देख उतर जाएगा हॉलीवुड फिल्म का क्रेज, अकेले देखने में होगी हालत खराब

साउथ की वो मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नजरिया नाजिम और बेसिल जोसेफ लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी से स्टार कास्ट तक की परफॉर्मेंस तक इतनी बेहतरीन है कि आप कुछ सोच ही नहीं पाएंगे। इस फिल्म में कई तनावपूर्ण सीन्स देखने को मिलते हैं, लेकिन क्लाइमैक्स के बाद कहानी में नया मोड़ दिखाया जाता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 02, 2025 22:43 IST, Updated : Jan 03, 2025 0:00 IST
Sookshmadarshini
Image Source : INSTAGRAM अकेले में ये फिल्म देख हो जाएगी हालत खराब

पिछले कुछ समय में दर्शकों के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है। साउथ की कई सीरीज और फिल्में बैक-टू-बैक रिलीज हो रही है और ओटीटी पर तहलका मचा रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने वाले है, जिसकी कहानी अकेले में देखना मुश्किल हो जाएगी। साउथ के मेकर्स भी अपनी ऑडियंस के सामने ऐसी ही कई फिल्में पेश कर चुकी है, जिन्हें देखने के बाद आप आपकी हालत खराब हो सकती है। रोंगटे खड़े करने वाली ये साउथ की मिस्ट्री थ्रिलर अब ओटीटी पर गदर काट रही है। फिल्म का नाम भी इसकी कहानी के तरह एक दम धांसू है।

क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें

मलयालम भाषा में बनी इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का नाम 'सूक्ष्मदर्शिनी' है, जिसमें नाजरिया नाजिम और बेसिल जोसेफ लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिले। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक है। फिल्म का क्लाइमैक्स ही 'सूक्ष्मदर्शिनी' को इस जॉनर की अन्य फिल्मों से इसे अलग बनाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

'सूक्ष्मदर्शिनी' की कहानी 'रियर विडो', 'द वूमन इन द विंडो' और 'द वूमन इन द हाउस' जैसी फिल्मों से मिलती-जुलती है। फिल्म प्रिया नाम की एक हाउसवाइफ की कहानी बताती है जो अपने पति एंथनी और अपनी बेटी कानी के साथ रहती है। प्रिया की जिंदगी में दर्दानाक मोड़ तब आता है जब उसकी मुलाकात उसके रहस्यमयी पड़ोसी मैनुअल से होती है।

सूक्ष्मदर्शिनी की कास्ट और प्रोडक्शन

फिल्म के कलाकारों में प्रियदर्शनी के रूप में नाजरिया नाजिम, सुलु उर्फ अखिला भार्गवन, मैनुअल के किरादर में बेसिल जोसेफ, अस्मा के रोल में पूजा मोहनराज, डॉ. जॉन (सिद्धार्थ भारतन), एंटनी (दीपक परम्बोल), अदिति त्यागराजन (सरस्वती मेनन) और कप्यार (अजमल शाह) शामिल हैं। इसका निर्देशन सी जितिन ने किया है और अतुल रामचंद्रन ने लिबिन टीबी के साथ फिल्म लिखी है। फिल्म का निर्माण एवीए प्रोडक्शंस के बैनर तले एवी अनूप, समीर ताहिर, शायजू खालिद ने किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement