Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- 'उसने ओवररिएक्ट...'

सना से नैजी को हुआ प्यार? मुनव्वर फारूकी ने दोस्त का किया सपोर्ट, बोले- 'उसने ओवररिएक्ट...'

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में रैपर नैजी से सना मकबूल संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा जाएगा कि क्या वो उनसे प्यार करते हैं। इस बात को सुन वो आग बबूला हो जाते हैं। वहीं अब मुनव्वर फारूकी ने रैपर नैजी के बारे में चल रही खबरों पर रिएक्ट किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 29, 2024 14:46 IST, Updated : Jul 29, 2024 14:46 IST
naezy in love with sana
Image Source : INSTAGRAM सना से नैजी को हुआ प्यार?

'बिग बॉस ओटीटी 3' में आखिरी वीकेंड का वार खत्म हो चुका है और अब कंटेस्टेंट्स  को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस हाउस में बीती रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इसकी वजह है कि उनसे पूछ गए सवालों पर जो उन्होंने जवाब दिए है वो लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। इन सब के बीच सना और नैजी का ये रिश्ता क्या कहलाता है लाइमलाइट में बना हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सना से प्यार करते हैं तो ये सवाल सुनाते ही नैजी ने अपना आपा खो दिया। अब इसके बाद उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी ने रिएक्ट करते हुए अपने दोस्त को स्पोर्ट किया है।

मुनव्वर फारूकी ने सना-नैजी का किया सपोर्ट 

जियो सिनेमा ने अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' का एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रैपर नैजी सना के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर भड़क जाते हैं और इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि, 'मेरी उनके साथ वाइब मैच करती है।' फिर नैजी से सवाल किया जाता है कि आपका सना मकबूल के साथ प्यार में कितना इन्वॉल्वमेंट है। यह सवाल सुनकर वह गुस्सा हो जाते हैं और अपना आपा खोते हुए कहते हैं कि, 'कुछ भी क्या बोल रहा है। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा न।' रैपर नैजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल तो कुछ सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी भी अपने दोस्त नैजी के स्पोर्ट में उतारे हैं।

मुनव्वर फारूकी ने नैजी के लिए कही ये बात

मुनव्वर फारूकी से जब पैपराजी ने पूछा कि सना और नैजी के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं और किसका गेम अच्छा लग रहा है। मुनव्वर ने कहा कि, 'नैजी बहुत अच्छा खेल रहा है... और सना तो अच्छी है जैसे बाहर है वैसे ही बिग बॉस में भी दिख रही है वो भी बहुत अच्छी है। देखो नैजी है गुस्से वाला थोड़ा उसको लग गया कि क्या ये लड़की के साथ नाम जोड़ रहे हैं उसने बस वहां थोड़ा ओवररिएक्ट कर दिया है, लेकिन मैं उसको समझता हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement