Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. एयरफोर्स अफसर बनने की थी चाहत, बन बैठा एक्टर, सुपरस्टार का ये दामाद अब 'खड़ूस सुसर' बनकर लूट रहा लाइमलाइट

एयरफोर्स अफसर बनने की थी चाहत, बन बैठा एक्टर, सुपरस्टार का ये दामाद अब 'खड़ूस सुसर' बनकर लूट रहा लाइमलाइट

ओटीटी पर मिसेज रिलीज हुई है और इस फिल्म की खूब चर्चा है। लोग सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक और शख्स की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। ये कौन हैं जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 14, 2025 19:35 IST, Updated : Feb 14, 2025 19:35 IST
Kanwaljit Singh Walia
Image Source : INSTAGRAM कंवलजीत सिंह वालिया।

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स का पारिवारिक कनेक्शन है। कुछ रिश्ते तो हर किसी को पता हैं, लेकिन कई रिश्ते ऐसे हैं जिनके बारे में लोग सालों बाद भी अनजान हैं। अशोक कुमार इंडस्ट्री के आइकन थे। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीता और सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया। क्या आप जानते हैं कि उनके दामाद भी इंडस्ट्री एक जाना-माना चेहरा हैं?वह एक ऐसा नाम हैं जो घर-घर में मशहूर हैं, जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता और सभी के फेवरेट बने। फिल्मों में भी उनका करियर शानदार रहा। अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी से लेकर आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ जैसे एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया। बीते कई सालों में वो लगातार पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते आए हैं। 

इन फिल्मों में किया काम

अपने मजबूत व्यक्तित्व और कद-काठी के कारण इस अभिनेता की तुलना अक्सर अमिताभ बच्चन से की जाती है। इनका नाम कंवलजीत सिंह वालिया है। फिल्मों और टीवी पर भले ही उन्हें सपोर्टिंग रोल में कम स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उनके दमदार प्रदर्शन ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म 'शंकर हुसैन' से की जो 1977 में रिलीज हुई थी। 'सत्ते पे सत्ता', 'माचिस', 'दिल मांगे मोर', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'राजी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्हें टेलीविजन पर अधिक लोकप्रियता मिली और वे पूरे देश में जाने जाने लगे। उनके कुछ हिट टीवी शो में 'आहट', 'फैमिली नंबर 1', 'वजूद', 'सांस', 'बुनियाद', 'अभिमान' शामिल हैं।

इस रोल के लिए हो रही चर्चा

फिलहाल वे आरती कदव की फिल्म 'मिसेज' में दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'मिसेज' में वे दिवाकर के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें ऋचा शर्मा यानी सान्या मल्होत्रा उनकी बहू का रोल अदा कर रही हैं। यह फिल्म भावनात्मक हिंसा, पितृसत्तात्मक कंडीशनिंग और महिलाओं को दबाने वाले परिवार पर आधारित है। 'मिसेज' से पहले कंवलजीत सिंह 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'बैंग बैंग', 'त्रिभंगा', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'राजी', 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' जैसी मशहूर फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। कंवलजीत सिंह एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वह हमेशा से एयरफोर्स अफसर बनना चाहते थे। उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा भी पास की। हालांकि, दाहिने कान में सुनने की समस्या के कारण वह देहरादून मेडिकल परीक्षा में फेल हो गए। 

Kanwaljit Singh Walia

Image Source : INSTAGRAM
सान्या मल्होत्रा और कंवलजीत सिंह।

नहीं बनना चाहते थे एक्टर

उन्होंने मर्चेंट नेवी में भी किस्मत आजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके। एक दिन उनकी नजर एफटीआईआई के एडमिशन फॉर्म पर पड़ी, जिसे कंवलजीत ने भरकर भेज दिया। एक्टर बनने की इच्छा न होने के बावजूद वह दिल्ली गए, ऑडिशन दिया और एफटीआईआई में सेलेक्ट हो गए। इन्होंने एक्टर ने अशोक कुमार की पोती अनुराधा पटेल से शादी की, जो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं। आपने उन्हें 'रेडी', 'जाने तू या जाने ना', 'आयशा' जैसी फिल्मों में देखा होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement