Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सालों पुरानी वो खौफनाक फिल्म, जिसका कभी खत्म नहीं हुआ क्रेज, आज भी इसे देख निकल जाती है चीख

सालों पुरानी वो खौफनाक फिल्म, जिसका कभी खत्म नहीं हुआ क्रेज, आज भी इसे देख निकल जाती है चीख

हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों के बीच में काफी समय से बना हुआ है। पिछले कुछ दशकों में कई ऐसी फिल्में आई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों-दिमाग को हिला दिया। इनमें से कुछ इतनी डरावनी होती हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी अंधेरे में जाने की हिम्मत नहीं कर सकता है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 21, 2025 22:18 IST, Updated : Mar 21, 2025 22:22 IST
The Devil Doorway
Image Source : X एक-एक सीन देख निकल जाएगी चीख

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कोई ऐसी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं जो आपकी नींद उड़ा दे तो आज हम आपको सालों पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आपके होश उड़ाने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद डरावनी, खौफनाक और रहस्य से भरपूर है। इसकी कहानी आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखेगी। इसे देखने के बाद आपकी भी चीख निकल जाएगी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में लोगों को डराने के साथ-साथ ओटीटी पर भी दर्शकों को खूब डराया है और सालों बाद भी दर्शक इस हॉरर फिल्म को देखना पसंद करते हैं। हालांकि, आज हम जिस फिल्म के बारे में बता रहे हैं वो कोई बॉलीवुड या साउथ की नहीं, बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म है।

फिल्म का हर सीन देख निकल जाएगी चीख

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है 'द डेविल्स डोरवे' जो 2018 में रिलीज हुई थी। 7 साल पहले आई ये फिल्म देखने के बाद आप रात में अकेले सोने से भी कतराने लगेंगे। इस फिल्म का निर्देशन ऐसलिन क्लार्क ने किया था जो अपनी हॉरर मूवी के लिए बहुत मशहूर थे। फिल्म की कहानी 1960 के दशक की है। इसमें लालोर रॉडी, किआरन फ्लिन, हेलेना बेरीन और लॉरेन को जैसे शानदार सितारे हैं। आज भी ये फिल्म अपनी डरावनी कहानी के चलते सबकी फेवरेट बनी हुई है। इसका क्रेज आज भी खत्म नहीं हुआ।

7 साल पहले हुई थी रिलीज

फिल्म की कहानी दो आयरिश कैथोलिक पादरियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें मैग्डालेन असाइलम में एक जांच के लिए भेजा जाता है। वहां पहुंचकर वे कुछ ऐसा देखते हैं, जिससे उनकी हालत खराब हो जाती है। ये जगह एक साधारण आश्रम होता है, लेकिन वहां का माहौल बहुत डरावना होता है। फिल्म में कई डरावने, खौफनाक और चौंकाने वाले सीन दिखाए गए हैं जो आपकी रूह तक कंपा सकते हैं। ये अपने समय की सबसे चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म का बजट लगभग 17.30 करोड़ था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.98 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement