Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पंचायत' को पछाड़ 'मिर्जापुर' ने दिखाया दम, साल 2024 में इन सीरीज का रहा दबदबा, बिग बॉस 18 ने भी चौंकाया

'पंचायत' को पछाड़ 'मिर्जापुर' ने दिखाया दम, साल 2024 में इन सीरीज का रहा दबदबा, बिग बॉस 18 ने भी चौंकाया

साल 2024 ओटीटी की दुनिया के लिए काफी खास रहा है। इस साल कई सुपरहिट सीरीज ने लोगों का मनोरंजन किया है। आईएमडीबी ने इस साल 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट जारी की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 12, 2024 17:41 IST, Updated : Dec 12, 2024 17:41 IST
OTT Series
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी सीरीज

साल 2024 अपने अंतिम महीने के दिन गिन रहा है। जल्द ही ये साल अलविदा कह देगा और अगले साल का स्वागत करेगा। ये साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए भले ही खास न रहा हो, लेकिन ओटीटी सीरीज के मामले में बॉलीवुड ने कमाल कर दिया है। इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में मिर्जापुर ने पंचायत को पछाड़कर लिस्ट में ऊपर जगह बनाई है। इसके साथ ही बिग बॉस 18 का भी ओटीटी जलवा देखने को मिला है। बिग बॉस 18 की ओटीटी रीच ने सभी को चौंकाया भी है। 

आईएमडीबी ने जारी की इस साल की लिस्ट

इस साल ओटीटी सीरीज का जलवा रहा और खूब चर्चा में भी रहीं। ओटीटी पर रिलीज हुई कहानियों ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और सुपरहिट रहीं। आईएमडीबी ने इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओटीटी सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 'मिर्जापुर-3' ने 'पंचायत' जैसी सुपरहिट सीरीज को पछाड़कर टॉप पर जगह बना ली है। मिर्जापुर-3 इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही है। इसके बाद 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को दूसरे स्थान पर जगह मिली है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस सीरीज को लोगों ने नेटफ्लिक्स पर खूब देखा। हालांकि इस सीरीज को काफी आलोचकों ने खास रेटिंग नहीं दी थी। इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'गुल्लक-4' रही है। इसके बाद 'लुटेरे' का नाम चौथे नंबर पर आता है। पांचवे नंबर पर 'ब्रोकन न्यूज' ने जगह पक्की की है। इसके बाद 'कर्मा कालिंग' इस लिस्ट में छटवें नंबर पर रही है। वहीं 'पंचायत-3' इस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही है। इसके बाद 'सिटाडेल हनी बनी', 'आईसी 814: द कांधार हाईजैक', 'मामला लीगल है' जैसी सीरीज शामिल रही हैं। 

बिग बॉस-18 ने भी चौंकाया

इन सीरीज के बीच कलर्स टीवी के रियालिटी शो बिग बॉस-18 ने भी सभी को चौंका दिया है। टीवी पर प्रसारित होने वाले इस रियालिटी शो को जियो सिनेमा पर 24 घंटे स्ट्रीम किया जा रहा है। शुरुआत में इस शो को कोई खास रेटिंग नहीं मिली। लेकिन अब इस शो की ओटीटी टेलीकास्ट की व्यूअरशिप लगातार बढ़ती जा रही है। इस शो को 5 करोड़ से ज्यादा लोग 24 घंटे देख रहे हैं। इस टीवी शो ने ओटीटी पर अपना दबदबा दिखाया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement