Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'बेबी जॉन' को निगल गई ये फिल्म, एक्शन में 'पुष्पा 2' ने भी टेके घुटने, OTT से पहले BO पर पकड़ी चीते की रफ्तार

'बेबी जॉन' को निगल गई ये फिल्म, एक्शन में 'पुष्पा 2' ने भी टेके घुटने, OTT से पहले BO पर पकड़ी चीते की रफ्तार

'बेबी जॉन' की कमर तोड़ने के पीछे सिर्फ 'पुष्पा 2' का ही हाथ नहीं बल्कि एक और फिल्म का है, जिसकी रिलीज ने दर्शकों को खूब ध्यान खींचा है। इस फिल्म के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 31, 2024 13:41 IST, Updated : Dec 31, 2024 13:41 IST
Marco
Image Source : INSTAGRAM मार्को।

एक 'पुष्पा 2' की कमाई पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा था तो वहीं दूसरी ओर इस साल की एक और बिग बजट फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई। पहले ही वीकेंड तक पहुंचते-पहुंचते ही फिल्म का डिब्बा गुल हो गया। फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे। इसके दर्शकों पर न सिर्फ 'पुष्पा 2' बल्कि एक छोटे बजट की धांसू फिल्म ने डाका डाला है। अपनी दमदार कहानी और एक्शन के दम पर 'मार्को' इससे काफी आगे निकल गई है। मार्को की कमाई भी ताबड़तोड़ तरीके से हो रही है। साउथ की इस फिल्म ने 'बेबी जॉन' की कमर तोड़ दी है। साउथ में पहले ही अपने पैर पसार चुकी इस फिल्म ने अब उत्तर भारत में कब्जा जमाना शुरू कर दिया और हिंदी बेल्ट में भी लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। 

बेबी जॉन पर मार्को पड़ी भारी

30 करोड़ के बजट बजट में बनी 'मारको' अपने बजट से ज्यादा की कमाई पहले ही कर चुकी है। 11 दिन में फिल्म ने  भारत में 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं दुनिया भर में फिल्म की कमाई 68 करोड़ से भी ज्यादा है। मॉलीवुड की ये फिल्म अब बॉलीवुड की 'बेबी जॉन' को काफी महंगी पड़ रही है।  उन्नी मुकुंदन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्को बीती 20 दिसंबर को रिलीज हुई। उत्तर भारत में भी अब मार्को की मांग हो रही है। एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपने एक्स हैंडल पर बताया है कि हिंदी के लिए उनकी फिल्मों के 250 शोज और बढ़ गए हैं। ऐसा दर्शकों की डिमांड के चलते किया गया है।

ओटीटी पर आएगी फिल्म

'मार्को' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद जल्द ओटीटी पर आएगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स इसे कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में रिलीज करेंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म 45 दिनों के थियेटर रन के बाद डिजिटल डेब्यू कर सकती है। इसके अनुसार ये फिल्म जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर आ सकती है। बता दें, इस फिल्म का निर्देशन हनीफ अदेनी ने किया है और इसका निर्माण क्यूब्स एंटरटेनमेंट ने किया है। मार्को में उन्नी मुकुंदन, सिद्दीकी, जगदीश, सुदेव नायर और एंसन पॉल मुख्य भूमिकाओं में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement