Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. March OTT Release: इस महीने रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में और सीरीज, वीकेंड में मिलेगा फन का डोज

March OTT Release: इस महीने रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में और सीरीज, वीकेंड में मिलेगा फन का डोज

March OTT Release: फरवरी की तरह मार्च में भी बेहद खास फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, जिनको देखकर आपका वीकेंड और भी मजेदार होने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 03, 2023 21:05 IST, Updated : Mar 03, 2023 21:05 IST
March OTT Release the test 2 dom 2 The Swarm Class of 07 Top Gun Maverick 2
Image Source : MARCH OTT RELEASE March OTT Release

March OTT Release: लोगों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्म का क्रेज दिन ब दिन बढ़ाता जा रहा है, इसलिए वेब सीरीज के साथ ही अब फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जाती हैं। मार्च के महीने में देखें ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज। 

वारिसु

थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की 'वारिसु' भी 8 मार्च को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। पहले ये फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

द टेस्ट सीजन 2 
स्पोर्ट्स वेब सीरीज 'द टेस्ट' का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ये मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

डोम सीजन 2
'डोम' वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज होने के लिए तैयार है। नए सीजन में भी Gabriel Leone और Flávio Tolezani अपने कैरेक्टर में नजर आएंगे।

स्वार्म सीजन 1
डोनाल्ड ग्लोवर अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'स्वार्म' के साथ क्राइम-ड्रामा की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म की कहानी एक महिला के ईर्द गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी अचानक बदल जाती है।

क्लास ऑफ 07
'क्लास ऑफ 07' एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें हाई स्कूल के बाद सभी लड़कियों का री-यूनियन होता है।

टॉप गन: मैवरिक
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की एक्शन ड्राम टॉप गम मैवरिंक भी मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।

द पावर सीजन 1
'द पावर' वेब सीरीज की कहानी कुछ टीनएज लड़कियों पर आधारित है, जिनमें रहस्यमयी तरीके से कुछ खास तरह की शक्तियां आ जाती है। 

चोर निकल के भागा 
यामी गौतम स्टारर फिल्म 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स पर 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म  यामी ने एक एयर होस्टेस का रोल प्ले किया है, ये अजय सिंह के निर्देशन में बननी है। 

भोला
अजय देवगन और टब्बू की मोस्ट अवेटेड मूवी 'भोला', 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

ये भी पढ़ें-

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने 'बिग बॉस 16' की इस कंटेस्टेंट से मांगी माफी, जानें क्या है वजह?

Bigg Boss 16 के बाद अब Lock Upp 2 में कंटेस्टेंट्स की बजेगी बैंड, कंगना की जेल में कैद होंगे ये कलाकार!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई के कलेजे को मिली ठंडक, पाखी का टूटेगा दिल; नए प्रोमो में रिश्तों की खुलेगी किस्मत

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement