मनोज बाजपेयी फिल्म 'जोराम' 8 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस बीच अब मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। 'द फैमिली मैन 2' के बाद अब लोगों को इसक तीसरे सीजन के रिलीज का इंतजार है जो कि खत्म हो गया है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में 'द फैमिली मैन 3' को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' के अपकमिंग सीजन 3 के बारे में बात की है। एक्टर मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' में अपने किरदार श्रीकांत तिवारी के बारे में भी बात की।
द फैमिली मैन 3 की शूटिंग कब होगी शुरू
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'हम फरवरी 2024 के अंत में शूटिंग शुरू करेंगे और इस बार हम वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' के ज्यादातर सीन नॉर्थ-ईस्ट में शूटिंग करेंगे। हम वहीं से शुरू करेंगे जहां हमने पिछले सीजन को छोड़ा था। मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस बार वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' पिछले सीजन से भी ज्यादा शानदार होगी। इस बार और भयानक एक्शन देखने को मिलने वाले हैं। सबकुछ नया होगा। इस समय श्रीकांत तिवारी अपने जीवन के उस दौर में हैं जहां उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और श्रीकांत भी थोड़े बूढ़े हो गए हैं, लेकिन चुनौतियां उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं।'
द फैमिली मैन 3 होगा धमाकेदार
कोइमोई के साथ पिछले इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 3' में देरी का कारण बताया था। एक्टर ने कहा था, 'फिल्म मेकर्स सीजन 3 को जल्दबाजी में शूट नहीं करना चाहते हैं। सीजन 1 से सीजन 2 तक, हमें तीन साल लगे। इसलिए हमें सीजन 3 के लिए उतना ही समय चाहिए। जब हम सीजन 3 के साथ आएंगे, तो मैं आपसे वादा करता हूं... आपको बहुत मजा आएंगा।
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी हाल ही में फिल्म 'जोरम' रिलीज हुई है। जल्द ही एक्टर 'डिसपैच' में नजर आने वाले हैं। इस साल की शुरुआत में अनफिल्टर्ड बाय सैमडिश यूट्यूब चैनल पर एक्टर से पूछा गया था कि क्या उन्हें 'द फैमिली मैन' के लिए सलमान खान या शाहरुख खान जैसी फीस मिली है? मनोज ने तुरंत कहा, 'द फैमिली मैन के लिए मुझे उस तरह का पैसा नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।'
ये भी पढ़ें:
Animal में बॉबी देओल की ऑन-स्क्रीन पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोल्ड सीन को लेकर कही ये बात
नहीं रहीं ये मशहूर एक्ट्रेस, 85 की उम्र में हुआ निधन
24 साल की इस फेमस एक्ट्रेस का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन