Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. महेश भट्ट और सोनी राजदान ने देखी शाहरुख खान की 'जवान', मूवी डेट पर दिखी दोनों के बीच गजब की केमेस्ट्री

महेश भट्ट और सोनी राजदान ने देखी शाहरुख खान की 'जवान', मूवी डेट पर दिखी दोनों के बीच गजब की केमेस्ट्री

हाल ही में महेश भट्ट और सोनी राजदान को साथ में थिएटर के बाहर स्पाॅट किया गया। दोनों साथ में शाहरुख खान की 'जवान' देखने गए थे, जैसे ही कपल फिल्म देखकर थिएटर के बाहर निकले पैप्स उनसे फिल्म के बारे में पूछने लगे, जिसके बाद सोनी राजदान और महेश ने शाहरुख की फिल्म को लेकर क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 12, 2023 11:42 IST, Updated : Sep 12, 2023 11:48 IST
soni razdan Mahesh bhatt jawan film
Image Source : TWITTER महेश भट्ट के साथ सोनी गईं डेट पर

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर देश से लेकर विदेश तक में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। बाॅलीवुड सेलेब्स के सिर भी इस फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। आए दिन एक के बाद एक सेलेब्स इस फिल्म को ना सिर्फ देख रहे हैं बल्कि फिल्म को देखने के बाद इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां बीते दिनों इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार, अनुपम खेर, वरुण धवन , टाइगर श्रॉफ ने अपने रिएक्शन दिए थे, वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट के मम्मी-पापा ने भी फिल्म 'जवान' पर अपना रिएक्शन दिया है।

महेश भट्ट के साथ सोनी गईं मूवी डेट पर

दरअसल, महेश भट्ट और सोनी राजदान बीते सोमवार को शाहरुख खान की ‘जवान’ देखने एक साथ थिएटर गए थे।इस दौरान की एक सेल्फी भी सोनी राजदान ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है, जिसमें वो और महेश भट्ट थिएटर के अंदर शाहरुख खान की फिल्म जवान का 'लुफ्त' उठाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा है-  'शाहरुख खान और जवान दोनों ही कई सालों के बाद हमे मूवी डेटनाइट पर ले गए।कितनी शानदार फिल्म है, दिमाग घूम गया,दिल खुश हो गया एटली सर। इसके आगे सोनी राजदान ने लिखा है कि- शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के साथ शानदार होते जा रहे हैं। ढेर सारी बधाई।'

सोनी राजदान और महेश भट्ट के बीच दिखीं क्यूट केमिस्ट्री 

वहीं फिल्म देखने के बाद जब सोनी राजदान और महेश भट्ट थिएटर के बाहर आए तो पैप्स ने उन्हें  घेर लिया। इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महेश और सोनी एक-दूसरे का हाथ थामें थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पैपराजी ने सोनी और महेश से पूछा कि फिल्म कैसी लगी। इस पर सोनी ने कहा बहुत अच्छी फिल्म हैं। इसके बाद जब महेश भट्ट से भई सही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि  ऐसी लगी जैसी पूरे हिंदुस्तान को, पूरी दुनिया को लग रही है। उसके बाद दोनों एक- दूसरे का हाथ थामकर अपनी कार की तरफ जाने लगते हैं। दोनों के बीच इस दौरान बेहद अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। काफी समय बाद आलिया के मम्मी-पापा को इस तरह किसी मूवी डेट पर जाते हुए स्पाॅट किया गया है। इससे पहले दोनों अपनी बेटी की फिल्म 'राॅकी और रानी की प्रेम कहानी' साथ में देखने गए थे। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

क्रिकेटर से लेकर रेसलर तक,बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने लगाया खिलाड़ियों से दिल

Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 5 दिनों में कर ली इतनी कमाई, 'पठान','गदर2' जैसी फिल्मों की कर दी धुलाई

IND vs PAK: दामाद केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शतकीय पारी, खुशी से गदगद हुए ससुर सुनील शेट्टी, पत्नी आथिया ने भी लुटाया प्यार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement