Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. माधुरी दीक्षित 'मजा मा' में गुजराती होममेकर के रोल में आएंगी नजर, ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया जबरदस्त डांस

माधुरी दीक्षित 'मजा मा' में गुजराती होममेकर के रोल में आएंगी नजर, ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया जबरदस्त डांस

फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Reported By : IANS Written By : Jyoti Jaiswal Published : Sep 22, 2022 23:32 IST, Updated : Sep 22, 2022 23:32 IST
माधुरी दीक्षित 'मजा मा' में गुजराती होममेकर के रोल में आएंगी नजर
Image Source : PTI माधुरी दीक्षित 'मजा मा' में गुजराती होममेकर के रोल में आएंगी नजर

Highlights

  • माधुरी गुजराती होममेकर के रोल में आएंगे नजर
  • माधुरी के पति के रोल में हैं गजराज राव

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग फिल्म 'मजा मा' में एक गुजराती होममेकर के रूप में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई के जुहू इलाके में एक फाइव स्टार होटल में मीडिया के सामने जारी किया गया। फिल्म माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में प्रस्तुत करती है। फिल्म में अपने हिस्से के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने एक बयान में कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बनने के लिए "रोमांचित" हैं। यह जटिल बारीकियों वाली भूमिका है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है।"

उन्होंने उपस्थित मीडिया से कहा, "'मजा मा' के साथ, मैं जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं, वह है मेरा कैरेक्टर। यह जटिल बारीकियों के साथ एक भूमिका है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है।"

ऐसा पहली बार होगा जब माधुरी गरबा की थाप पर डांस करती नजर आएंगी। फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित, आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, 'मजा मा' 6 अक्टूबर से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें - 

Sunny Deol की फिल्म Chup ने रिलीज से पहले तोड़े रिकॉर्ड्स, प्री-बुकिंग के आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे!

Double XL teaser: हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की बात सुनकर कान बंद कर लेंगे लड़के, एक बार आप भी सुने

50 रुपये प्रति शो से लेकर 'कॉमेडी के बादशाह' तक : राजू श्रीवास्तव का प्रेरक जीवन

Richa Chadha- Ali Fazal: शादी के कार्ड के नाम पर माचिस की डिब्बी भेजकर मेहमानों को इंवाइट करेंगे ऋचा और अली !

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail