Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. Teaser: एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी... 'कश्मीर फाइल्स' के बाद ‘लंदन फाइल्स’ से उठेगा पर्दा

Teaser: एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी... 'कश्मीर फाइल्स' के बाद ‘लंदन फाइल्स’ से उठेगा पर्दा

'लंदन फाइल्स' सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2022 12:55 IST
London Files Teaser
Image Source : INSTAGRAM London Files Teaser

Highlights

  • 'लंदन फाइल्स' वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी।
  • 'लंदन फाइल्स' में अर्जुन रामपाल के साथ पूरब कोहली और सपना पब्बी नजर आएंगे।

अर्जुन रामपाल को एक बार फिर एक्टिंग करते देखने के लिए तैयार हो जाइए। वूट सेलेक्ट की वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ में अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिये। यह एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी की बड़ी ही दिलचस्प कहानी है। इसमें अर्जुन रामपाल हत्याकांड जासूस ओम सिंह का कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे, जो राजनीतिक रूप से विभाजित लंदन शहर में एक लापता व्यक्ति के मामले को लेता है। ओम के लिए यह बेहद चैलेंजिग है क्योंकि एक तरफ वो खुद की बुराइयों से भी झूझ रहा होता है। ऐसे में उसे मीडिया मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर के केस को मजबूरन अपने हाथ में लेना पड़ता है। 

'पुष्पा' की श्रीवल्ली संग बनेंगी रणबीर कपूर की जोड़ी, 'एनिमल' की लीड एक्ट्रेस होंगी रश्मिका मंदाना

इस सीरीज अमर का किरदार पूरब कोहली निभा रहें है, जो एक टफ एंटी इमिग्रेशन बिल को सपोर्ट करते हैं और इसी कारण से उनकी पहचान एक डिवासिव व्यक्ति की बन जाती है। सो अब जैसे ही ओम, मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, उसके सामने एक गहरी मिस्ट्री आ जाती है। एक ऐसी मिस्ट्री जो दबे हुए राज़ो के साथ उसके दबे हुए पास्ट को सामने लाने की धमकी देता है। 

ऑस्कर में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ ने एकेडमी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

'लंदन फाइल्स' बेहतरीन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर सीरीज है, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं।

आपको बता दें, 'लंदन फाइल्स' को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं जार पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। 6 एपीसोड्स की यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर प्रीमियर की जाने वाली है।

किच्चा सुदीप की 3डी फैंटेसी फिल्म 'विक्रांत रोणा' का दमदार टीजर आउट, सलमान खान ने भी किया शेयर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement