Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'कोटा फैक्ट्री 3' में 'जीतू भैया' मास प्रोडक्शन के बीच तराश के निकालेंगे हीरे, ट्रेलर में ही मिल गया है सबसे बड़े सवाल का जवाब

'कोटा फैक्ट्री 3' में 'जीतू भैया' मास प्रोडक्शन के बीच तराश के निकालेंगे हीरे, ट्रेलर में ही मिल गया है सबसे बड़े सवाल का जवाब

'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और इसी के बीच ही इसका धांसू ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो कमाल का है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: June 11, 2024 16:19 IST
kota factory season 3- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कोटा फैक्ट्री सीजन 3

टीवीएफ के पॉपुलर शो कोटा 'फैक्ट्री सीजन 3' का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 का ट्रेलर आउट हो गया है। इमोशनल ट्रेलर को नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर यह भी घोषणा कर दी है कि 'कोटा फैक्ट्री' सीजन 3 की स्ट्रीमिंग 20 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी। इस सीरीज में एक बार फिर जी एस्पिरेंट्स का प्रेशर, इस प्रेशर से निपटते छात्र और उनको हीरे की तरह तराशते जीतू भैया नजर आएंगे। कोटा के मास प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री बनने के बीच किस तरह से छात्र इमोशनल ब्रेकडाउन का शिकार होते हैं, ये दिखाया जाएगा। इस दौरान जीतू भैया पढ़ाने के साथ अपने स्टूडेंट्स को संभालते, भरोसा दिलाते और निखारते हुए कई धमाकेदार डायलॉग्स बोलते नजर आएंगे।  

ट्रेलर में मिलेगा बड़ा जवाब

'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, 'यह हो रहा है!!' ट्रेलर की शुरुआत में जीतू भैया अपनी थ्योरी समझाते नजर आते हैं, 'तैयारी जीत की नहीं, तैयारी ही जीत है।' वीडियो में जीतेंद्र कुमार उर्फ ​​जीतू भैया सबसे बड़े सवालों में से एक का जवाब देते हैं कि उनके छात्र उन्हें जीतू सर क्यों नहीं बल्कि जीतू भैया कहते हैं? वे कहते हैं, 'मैडम, ऐसा है कि कोटा में बच्चों के लिए सब कुछ होता है, लेकिन ये लोग सिर्फ JEE के उम्मीदवार नहीं हैं। हम भूल जाते हैं कि ये लोग 15-16 साल के बच्चे हैं। ये मोहग्रस्त हैं, असुरक्षित हैं। अगर शिक्षक उन्हें डांटते हैं तो वे हतोत्साहित हो जाते हैं। अगर उनका दोस्त कुछ कहता है, तो उन्हें बुरा लगता है। वे हर चीज को गंभीरता से लेते हैं। उनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी चीज है। जीतू सर इसे संभाल नहीं सकते।'

यहां देखें ट्रेलर 

कोटा फैक्टरी 3 की स्टार कास्ट

इस सीरीज में जीतू भैया की भूमिका में जीतेंद्र कुमार नजर आएंगे। नाइट मैनेजर की अदाकारा तिलोत्तमा शोम भी 'कोटा फैक्टर सीजन 3' की कास्ट में शामिल हो गई हैं। मयूर मोरे, वैभव पांडे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, आलम खान उदय गुप्ता की भूमिका निभाते नजर आएंगे, रंजन राज, बालमुकुंद मीना की भूमिका निभाते नजर आएंगे, अहसास चन्ना शिवांगी राणावत की भूमिका निभाते नजर आएंगी, उर्वी सिंह मीनल पारेख की भूमिका निभाती नजर आएंगी, रेवती पिल्लई वर्तिका रतवाल की भूमिका निभाती नजर आएंगी, नवीन कस्तूरिया ध्रुव की भूमिका निभाते नजर आएंगे, विपुल सिंह महेश की भूमिका निभाते नजर आएंगे, अरुण कुमार दीपक की भूमिका निभाते नजर आएंगे, ज्योति तिवारी वैभव की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी, अमिताभ कृष्ण घनेकर वैभव के पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे और राजेश कुमार गगन की भूमिका निभाते नजर आएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement