Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी खुशी कपूर की फिल्म, जुनैद खान संग लड़ाएंगी इश्क

सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी पर रिलीज होगी खुशी कपूर की फिल्म, जुनैद खान संग लड़ाएंगी इश्क

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। सिनेमाघरों के बाद फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2025 7:17 IST, Updated : Jan 29, 2025 7:17 IST
Khushi Kapoor And Junaid Khan
Image Source : INSTAGRAM खुशी कपूर और जुनैद खान

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' वैलेंटाइन वीक 2025 के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉलीवुड के 2 बड़े स्टारकिड्स जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म होगी। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद लवयापा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है। लवयापा के पोस्टर के मुताबिक फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी+हॉटस्टार है। सिनेमाघरों में चलने के बाद दर्शक घर बैठे कहानी का आनंद ले सकेंगे। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख सकते हैं उन्हें घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर इसे देखने का मौका मिलने वाला है। हालांकि ये फिल्म ओटीटी पर कब से प्रीमियर की जाएगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। 

फिल्म के ट्रेलर ने मचाई धूम

लवयापा का आधिकारिक ट्रेलर और इसके साउंडट्रैक के कुछ गाने पहले ही जारी किए जा चुके हैं। 2 मिनट, 47 सेकंड के ट्रेलर में जुनैद खान और खुशी कपूर के किरदार गौरव और बानी का परिचय दिया गया है। एक-दूसरे से शादी करने का फैसला करने से पहले वे एक दिन के लिए अपने फोन एक्सचेंज करते हैं। यह उनके रिश्ते की परीक्षा है और बहुत सारी अराजकता का वादा करती है। इस जेन जेड प्रेम कहानी के साथ दर्शकों को भरपूर मनोरंजन और हंसी मिलने वाली है। अनोखा गाना लवयापा हो गया एक मजेदार ट्रैक है जो मुख्य जोड़ी के रिश्ते की समस्याओं को दर्शाता है। रेहना कोल एक सुखदायक रोमांटिक नंबर है जिसमें ख़ुशी और जुनैद अपनी जादुई केमिस्ट्री दिखाते हैं।

रोमांस का मिलेगा भरपूर डोज

कौन किन्ना जरूरी सी एक दिल तोड़ने वाला गाना है जो उनके रिश्ते की कठिनाइयों को दर्शाता है। यह आपको भावुक करने का वादा करता है। खुशी कपूर और जुनैद खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनके साथ, लवयापा के कलाकारों में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर, किकू शारदा, देविशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद शामिल हैं। एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम द्वारा प्रस्तुत, लवयापा एक फैंटम स्टूडियो प्रोडक्शन है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement