Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. कंगना के 'लॉक अप' में पांचवां 'कैदी', हैंडसम हंक को किस बात की मिलने वाली है सजा

कंगना के 'लॉक अप' में पांचवां 'कैदी', हैंडसम हंक को किस बात की मिलने वाली है सजा

Lock Upp: एक्ट्रेस कंगना रनौत के ओटीटी शो 'लॉक अप' के लिए पांचवे कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। इस बार कंगना की कैद में टीवी का एक हैंडसम हंक है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 26, 2022 14:31 IST
Karanvir Bohra
Image Source : INSTAGRAM करणवीर बोहरा

Highlights

  • कंगना के शो 'लॉक अप' के लिए पांचवां कैदी मिला
  • टीवी की दुनिया में इस हैंडसम हंक के चाहने वाले कम नहीं
  • 'लॉक अप' में इस एक्टर को मिलेगी लाइमलाइट में रहने की सजा

Lock Upp: एक्ट्रेस कंगना रनौत के ओटीटी शो 'लॉक अप' के लिए पांचवे कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। इस बार कंगना की कैद में टीवी का एक हैंडसम हंक है। करणवीर बोहरा रील लाइफ में जेल में कैद होने वाले हैं। इसकी आधिरकारिक घोषणा हो चुकी है। इससे पहले चार कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। 

शनिवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें करणवीर बोहरा लॉक अप में बंद दिखाई दे रहे हैं। पहले उनकी लाइमलाइट वाली जिंदगी को दिखाया जा रहा है। उसके बाद कंगना उनको हथकड़ी पहनाती नजर आ रही हैं। ये सब देखकर करणवीर के होश उड़े हुए हैं।

करणवीर को कंगना की जेल में बंद होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शो देखने पर पता चलेगा कि आखिर इस हैंडसम हंक को किस बात की सजा दी जा रही है। वैसे कहा जा रहा है कि उनपर लाइमलाइट चुराने के आरोप हैं। साथ ही वो लोगों के दिलों के साथ खेलते हैं। इसलिए उनको कंगना ने अपने लॉक अप में लिया है।

बता दें, इससे पहले टीवी एक्ट्रेस निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट इस शो में दिखने वाली हैं। इनकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अभी करीब 11 अन्य कंटेस्टेंट के नाम सामने आने बाकि हैं।

जान लें, कंगना रनौत के शो में 16 विवादित हस्तियों को 72 दिनों तक लॉक अप में रखा जाएगा। पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मानव गोहिल, हिना खान, श्वेता तिवारी, सुरभि ज्योति, उर्फी जावेद, आदित्य सिंह राजपूत, मल्लिका शेरावत, अनुष्का सेन, अवनीत कौर, चेतन भगत, हर्ष बेनीवाल, शहनाज गिल, वीर दास, पूनम पांडे, निशा रावल, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के सामने आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement