Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. John Abraham On OTT: जॉन अब्राहम ने कहा- 'मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, 299 रुपये में नहीं उपलब्ध होना चाहता हूं'

John Abraham On OTT: जॉन अब्राहम ने कहा- 'मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, 299 रुपये में नहीं उपलब्ध होना चाहता हूं'

John Abraham On OTT: 'ओटीटी' को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद से हर तरफ जॉन अब्राहम की चर्चा होने लगी है।

Edited by: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Updated : June 23, 2022 17:27 IST
thejohnabraham
Image Source : THEJOHNABRAHAM/INSTAGRAM john abraham

John Abraham On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म यूज़र के इंट्रेस्ट को देखते हुए कंटेंट बनाते हैं। कई बड़े सेलिब्रिटीज ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं और कुछ करने वाले हैं। ओटीटी (OTT) देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसमे यूथ सबसे ज्यादा हैं। जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) को प्रमोट कर रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) भी हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो एकता कपूर और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है। 

जॉन अब्राहम का इंटरव्यू

जॉन अब्राहम का लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है, इस इंटरव्यू में जॉन ने ओटीटी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी है। जॉन, जो एक निर्माता भी हैं, उन्होंने कहा कि ओटीटी ''मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं, मैं 299 या 499 रुपये में लोगों के लिए नहीं उपलब्ध होना चाहता हूं।'' जॉन ने कहा कि प्रोड्यूसर के तौर पर मुझे ओटीटी पसंद है लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं ओटीटी पर काम नहीं करना चाहता। जॉन ने यह भी कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म बंद करके लोग वॉशरूम चले जाए।

बता दें कि जॉन की अगली फिल्म, 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 2014 की फिल्म एक विलेन का भी निर्देशन किया था।

 ये भी पढ़े

Shamshera: संजय दत्त का दमदार और खौफनाक लुक आया सामने, शुद्ध सिंह के रोल में छाए

TV Show: 'स्वयंवर-मीका दी वोटी' का हिस्सा होंगी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मीका सिंह के साथ मजेदार प्रोमो हुआ रिलीज

Imlie: क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान कर रहे हैं एक दूसरे को डेट? वीडियो वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement