Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'हीरामंडी' से लेकर 'पंचायत 3' तक, 2024 में ओटीटी पर इन सीरीज का रहा राज

'हीरामंडी' से लेकर 'पंचायत 3' तक, 2024 में ओटीटी पर इन सीरीज का रहा राज

दिसंबर के दस्‍तक देते ही साल 2024 की यादें ताजा होने लगती है। इस साल OTT पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज का जबरदस्‍त बोलबाला देखने को मिला। वहीं इनमें से कुछ सीरीज ऐसी भी रही, जिन्होंने इस पूरे साल लोगों को खूब एंटरटेन किया। इन्हें IMDb पर बहुत अच्छी रेटिंग भी मिली।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 07, 2024 11:06 IST, Updated : Dec 09, 2024 17:03 IST
2024 Best Series
Image Source : INSTAGRAM 2024 की बेस्ट सीरीज लिस्ट

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आजकल ऑडियंस सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा OTT पर फिल्म और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रही है। इस साल ओटीटी कई सारी वेब सीरीज का जलवा रहा है, जिन्हें IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है। 2024 में ओटीटी पर रोमांस ही नहीं बल्कि संस्पेस, कॉमेडी, हॉरर और क्राइम ड्रामा जैसी कई जॉनर की सीरीज देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं अपने अच्छे कंटेट से भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज आईं, जिसने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली। आइए यहां देखते हैं पूरी लिस्ट।

मिर्जापुर सीजन 3

गुड्डू पंडित सत्ता को मजबूत करने के लिए संघर्ष करते हुए गैंगस्टर की कहानी को आगे बढ़ता है, जबकि कालीन भैया की वापसी से तहलका मच जाता है। प्रतिशोध और राजनीतिक से दर्शकों के बीच चर्चा में रही इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

हीरामंडी
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित एक पीरियड ड्रामा सीरीज है जो 1940 के दशक के भारत में वेश्याओं पर बेस्ड है। जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में गुप्त रूप से लोगों की सहायता की थी। ये नेटफ्लिक्स की बेस्ट सीरीज में से एक है।

गुल्लक सीजन 4
इस स्लाइस-ऑफ-लाइफ सीरीज में मिश्रा परिवार के बारे में दिखाया गया। जो मध्यम वर्ग से होते है और जीवन में कई तरह के संघर्ष करते हुए आगे बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। ये सीरीज हर भारतीय को इसकी कहानी से गहराई से जुड़ता है। ये SonyLIV पर है।

लुटेरे
सोमाली जल में जहाज अपहरण के बीच सेट, यह थ्रिलर एक यात्री द्वारा साहसी लड़ाई का अनुसरण करता है, जो हाई-ऑक्टेन ड्रामा और सस्पेंस से भरा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ये सीरीज 2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है।

ब्रोकन न्यूज सीजन 2
विनय वायकुल के डायरेक्‍शन में बनी 'द ब्रोकन न्‍यूज 2' वेब सीरीज सच बनाम सनसनी की एक दिलचस्प लड़ाई है। जो न्यूजरूम के अंदर होती है। इस सीजन में इलेक्ट्रॉनिक समाचार और डिजिटल मीडिया की घटती विश्वसनीयता की पड़ताल करता है। जी5 पर इसे देखा जा सकता है।

कर्मा कॉलिंग
अलीबाग में सेट एक बदला लेने की कहानी, जिसका सस्पेंस देख आपके होश उड़ जाएंगे। पारिवारिक रहस्यों और प्रतिशोध को उजागर करती ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसमें रवीना टंडन, नम्रता सेठ, वरुण सूद, विक्रमजीत विर्क, विराफ पटेल और रोहित रॉय नजर आए थे।

पंचायत 3
पंचायत का तीसरा सीजन दिल को छू लेने वाली कहानी, शानदार कॉमेडी और बेहतरीन किरदारों के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। 'पंचायत' का जल्द ही नया सीजन आने वाला है। यह अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक है।

सिटाडेल: हनी बनी
जासूसी की दुनिया पर बेस्ड यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज है। यह ग्लोबल सिटाडेल फ़्रैंचाइज का स्पिन-ऑफ है, जो बनी (वरुण धवन द्वारा अभिनीत) और हनी (सामंथा रूथ प्रभु) के किरदारों पर केंद्रित है। आप इस सीरीज का स्ट्रीम अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ है।

IC 814: द कंधार हाईजैक
नेटफ्लिक्स की एक मिनी सीरीज है, जो दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC814 के अपहरण के इर्द-गिर्द की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। विजय वर्मा और पत्रलेखा अभिनीत इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, मनोज पाहवा और अरविंद स्वामी सहित कई बेहतरीन सहायक कलाकार भी हैं।

मामला लीगल है
नेटफ्लिक्स लीगल कॉमेडी सीरीज 'मामला लीगल है' एक कोर्टरूम ड्रामा की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ हल्के-फुल्के ट्विस्ट भी दिखाई देते हैं। 'मामला लीगल है' कॉमेडी से भरपूर है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement