Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 3 सेकेंड का वीडियो और 10 करोड़ की मांग, हीरोइन पर बनी सीरीज ने साउथ इंडस्ट्री की एकता की खोली पोल

3 सेकेंड का वीडियो और 10 करोड़ की मांग, हीरोइन पर बनी सीरीज ने साउथ इंडस्ट्री की एकता की खोली पोल

साउथ सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच बीते दिनों से जुबानी जंग छिड़ी हुई है। महज 3 सेकेंड के एक वीडियो से शुरू हुआ ये बवाल 10 करोड़ रुपयों की मांग तक जा पहुंचा है। इतना ही नहीं साउथ के दूसरे सितारे भी झगड़े से दूर नहीं हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 20, 2024 13:55 IST, Updated : Nov 20, 2024 13:55 IST
Dhanush And Nayanthara
Image Source : INSTAGRAM धनुष और नयनतारा

बीते कुछ साल से साउथ सिनेमा के सितारे आसमान की बुलंदियां चूम रहे हैं। साउथ की फिल्म ने केवल पूरे भारत में बल्कि विदेशों तक अपना हल्ला पीट रही हैं। इसके पीछ की एक बड़ी वजह साउथ इंडस्ट्री में एकता और अखंडता को बताया जा रहा था। लेकिन अब एक 3 सेकेंड के वीडियो ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इस वीडियो के एवज में एक सुपरस्टार ने दूसरे से 10 करोड़ का हर्जाना मांगा है। इतना ही नहीं 3 सेकेंड के वीडियो को लेकर छिड़े इस विवाद में साउथ सिनेमा के कई सितारे भी कूद पड़े हैं। बीते 2 दिनों से ट्रेंड कर रही इस फाइट को आज हम विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं। ये पूरा विवाद साउथ सुपरस्टार धनुष और नयनतारा के बीच शुरू हुआ है। 

3 सेकेंड के वीडियो ने मचाई खलबली

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा ने 4 दिन पहले 16 नवंबर को एक लंबा चौंड़ा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस पोस्ट में नयनतारा ने धनुष को जमकर फटकार लगाई थी। इस पोस्ट के बाद ये पूरा मामला पब्लिक हो गया। दरअसल नयनतारा की जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा बियॉन्ड द फेरी टेल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। ये सीरीज नयनतारा की जिंदगी से फैन्स को रूबरू कराती है। फिल्म में नयनतारा की निजी जिंदगी के साथ फिल्मी सफर और उससे जुड़े किस्सों को शेयर करती है। इसी सीरीज में नयनतारा ने  'नानुम राउडी धान' के सेट की एक फुटेज इस्तेमाल की थी। हालांकि वीडियो की फुटेज महज 3 सेकेंड की थी। लेकिन इस फिल्म धनुष ने प्रोड्यूस किया था। जिसके चलते उन्होंने इस 3 सेकेंड के वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम किया और 10 करोड़ रुपयों का हर्जाना मांग लिया। इस बात को लेकर नयनतारा भड़क गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर धनुष को लंबी चौंड़ी बातें सुना डालीं। 

नयनतारा के सपोर्ट में कूदे साउथ के सितारे

नयनतारा के इस पोस्ट के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इसको लेकर काफी हल्ला मचा। साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एकता की बातों पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए। नयनतारा के इस पोस्ट के बाद काफी लोग उनके समर्थन में कूद पड़े। ऐश्वर्या राजेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नाजरिया फहाद, अनुपमा परामेश्वरन, पार्थी थिरुवोथु, मांजिमा, श्रुति हासन और पार्वती जैसे तमाम सितारे नयनतारा के सपोर्ट में कूद पड़े हैं। हालांकि अभी तक धनुष और उनके प्रोडक्शन की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं आया है। लेकिन ये विवाद बीते 4 दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर छाया हुआ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement