Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'पैसे देने के बाद गायब हो जाते थे ऑफिस', जब हीरामंडी के ताजदार के साथ हुई थी ठगी, छलका दर्द

'पैसे देने के बाद गायब हो जाते थे ऑफिस', जब हीरामंडी के ताजदार के साथ हुई थी ठगी, छलका दर्द

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' में ताजदार बलोच का लीड कैरेक्टर प्ले करने वाले ताहा शाह बदुशा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। लेकिन, हाल ही में ताहा शाह बदुशा ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Written By: Priya Shukla
Updated on: May 16, 2024 10:13 IST
taha shah badusha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ताहा शाह बदुशा ने हीरामंडी में नवाब ताजदार बलोच का किरदार निभाया है।

हीरामंडीः द डायमंड बाजार में लीड रोल प्ले करने वाले ताहा शाह बदुशा अब नेशनल क्रश बन चुके हैं। सीरीज में हीरामंडी की मशहूर तवायफ मल्लिकाजान की बेटी आलमजेब से इश्क और आजादी के लिए इंकलाब के बीच उलझे नवाब ताजदार बलोच के किरदार को ताहा शाह बदुशा ने बखूबी निभाया भी और ऑडियंस को भी इंप्रेस किया। ताहा शाह बदुशा इन दिनों हीरामंडी की सफलता का जश्न मना रहे हैं। लेकिन, ताहा शाह के हाथ ये सफलता इतनी भी आसानी से नहीं लगी। इस सफलता के लिए उन्हें 14 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है। इसका खुलासा खुद ताहा शाह बदुशा ने एक इंटरव्यू में किया है।

14 साल से इंडस्ट्री में हूं

ताहा शाह बदुशा ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हीरामंडी से पहले और बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा- 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में 14 सालों से हूं और मुझे कुछ नहीं मिला। पिछले 5-6 सालों में मुझे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर 500-600 लाइक ही मिलते थे, लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ। मुझे लाखों में लाइक्स मिलने लगे। मेरा इंस्टाग्राम बज कर रहा है। हर 2-3 मिनट में मुझे एक मैसेज आता है।'

6 साल से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहा हूं

इसी के साथ ताहा शाह बदुशा ने ये भी बताया कि कैसे वह सालों से बॉलीवुड में अपने कनेक्शन्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- 'मैं ये कैमरे के सामने एक्सेप्ट कर चुका हूं कि कॉन्टेक्ट्स बनाने के लिए मैं पार्टीज में जाता था। ये तुरंत मदद नहीं करता, लेकिन अब, सब मेरा कॉल उठाएंगे। मैं पिछले 6 सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स को कॉल कर रहा हूं और उन्होंने कभी मेरा फोन नहीं उठाया।'

हर दिन 40 कॉल करता था

ताहा ने कहा- 'मैं अपने कैलेंडर पर रहता हूं। अगर मैंने किसी व्यक्ति को फोन किया है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं दो हफ्ते के बाद फिर दोबारा उसे फोन करूं। मेरे कैलेंडर पर हजारों नाम हैं। मैं हर दिन 40 कॉल करता था। कोल्ड कॉलिंग सबसे अच्छा अनुशासन है जिससे किसी को भी गुजरना चाहिए... मैं हताश हूं। तुम्हें हताश होना चाहिए। अगर आप जीवन में हताश नहीं हैं, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा और मैं इसका जीवंत उदाहरण हूं।'

कई बार धोखा खाया

ताहा ने उस समय को भी याद किया जब ऑडिशन के नाम पर उनके साथ ठगी भी हुई. उन्होंने कहा- 'यश राज मिलने से पहले मैं एक दिन में आठ ऑडिशन के लिए जाता था। कई बार मैं ऑडिशन के लिए पैसे तक देता था, लगभग 4000-10,000 रुपये। मैं तीन-चार बार धोखा भी खा चुका हूं, जब वे मुझसे पैसे ले लेते थे और अगले दिन पूरा ऑफिस गायब हो जाता था। मुझे कई बार रिजेक्शन से गुजरना पड़ा, क्योंकि वो कहते थे कि तुम कुछ ज्यादा ही अच्छे दिखते हो। वह कहते थे- अगर तुम इतने अच्छे दिखोगे तो लीड एक्टर का क्या होगा। मुझे अपने गुड लुक्स की वजह से ना तो फिल्में मिलती थीं और ना ही ऑडिशन लिए जाते थे। वहीं कुछ को लगता था कि अगर आप बहुत अच्छे दिखते हैं तो आप एक्टिंग अच्छी नहीं करते होंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement