Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. क्या सचमुच अमेरिका में इलाज के लिए गए हैं धरम पाजी, पोस्ट शेयर के एक्टर ने खुद बताया सच

क्या सचमुच अमेरिका में इलाज के लिए गए हैं धरम पाजी, पोस्ट शेयर के एक्टर ने खुद बताया सच

बीते दिन ऐसी खबरें थी कि धर्मेंद्र अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए हैं लेकिन अब इन खबरों पर खुद पाजी ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए क्या है सच्चाई।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 13, 2023 6:51 IST, Updated : Sep 13, 2023 6:51 IST
Dharmendra is in america
Image Source : SOURCE अमेरिका क्यों गए हैं धर्मेंद्र जानिए सच

बीते दिनों ऐसी खबरें थी कि सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की खराब हेल्थ कंडिशन की वजह से ब्रेक लिया है और वो उनका इलाज कराने अमेरिका गए हैं, हालांकि इंडिया टीवी ने  जब इस मामले पर सनी देओल की टीम से बात की थी, तो उन्होंने बताया था कि सनी देओल धर्मेंद्र का इलाज कराने नहीं, बल्कि अपने पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताने छुट्टियों पर गए हैं। वो कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं अब इस खबर का सच खुद धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया के जरिए बताया है।

धर्मेंद्र ने बताया अमेरिका जाने का सच

दरअसल, जबसे धर्मेंद्र के अमेरिका इलाज के लिए जाने की खबर सामने आई है तबसे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इस तरह की खबर आने के बाद धरम पाजी के फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंतित नजर आए। वहीं फैन्स की टेंशन को देखते हुए हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह सोफे पर बैठे एक बड़े से डॉगी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे है।वीडियो में धर्मेंद्र काफी खुश और स्वस्थ भी लग रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धरम पाजी ने कैप्शन में लिखा है, दोस्तों, लंबे समय तक यूएसए में एक छोटी-सी छुट्टी का आनंद लेने के बाद। जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए वापस आऊंगा।'  

अमेरिका में करीब 20 दिन के लिए गए हैं धर्मेंद्र

वहीं धर्मेंद्र के इस पोस्ट से भी ये बात स्पष्ट है कि अभिनेता बीमार नहीं हैं वो यूएस में इलाज नहीं बल्कि वेकेशन मनाने के लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि धरम पाजी अमेरिका में करीब 20 दिन गुजारने वाले हैं। इस दौरान वह अपनी दोनों बेटियों अजीता और विजेता के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे। वहीं इस वीडियो के आने के बाद अभिनेता के फैंस को राहत की सांस मिली है। सभी इस बात से खुश हैं कि उनके धरम पाजी बिल्कुल ठीक हैं। 

धर्मेन्द्र का वर्क फ्रंट

धर्मेन्द्र के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में उन्हें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। अब जल्द वो अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और नाती करण देओल भी दिखाई देंगे।

 

Birbal passes away: मशहूर कॉमेडियन बीरबल उर्फ सतिंदर कुमार खोसला ने 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

'फुकरे 3' से लेकर 'वेलकम 3' तक इन फिल्मों के सीक्वल धमाका करने को हैं तैयार, देखें लिस्ट

Khatron Ke Khiladi 13: हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी की होगी धांसू एंट्री, चैलेंजर बन रोहित शेट्टी के शो में धमाका करेगा ये सोशल मीडिया सेंसेशन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement