Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. भगवान का खेल या इंसानी साजिश? भूलकर भी अकेले न देखें ये सीरीज, रहस्यमयी हत्याएं उलझा देंगी दिमाग के तार

भगवान का खेल या इंसानी साजिश? भूलकर भी अकेले न देखें ये सीरीज, रहस्यमयी हत्याएं उलझा देंगी दिमाग के तार

Top Trending Series: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक शानदार सीरीज ने धमाल मचा रखा है। इस सीरीज में पहले एपिसोड से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है। सीरीज की कहानी ऐसी है कि अगर आपने एक बार इसे देखना शुरू किया तो आप इसे बीच में नहीं छोड़ पाएंगे।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 18, 2024 14:03 IST, Updated : Dec 18, 2024 14:06 IST
harikatha
Image Source : INSTAGRAM ओटीटी पर धूम मचा रही है 'हरिकथा'

पिछले कुछ सालों में 'कांतारा' से लेकर 'हनु-मान' जैसी फिल्में रिलीज हुईं, जिनकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दमदार कहानी और कंटेंट के दम पर इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। ऐसी ही एक सीरीज इन दिनों ओटीटी पर तहलका मचा रही है। इस सीरीज की कहानी ऐसी ही कि इसे देखने के बाद आप कांतारा और हनु-मान जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे। इस सीरीज की कहानी में इतना सस्पेंस है कि ये आपके दिमाग को  हिला कर रख देगी। ये एक क्राइम-थ्रिलर है जो इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। इसकी कहानी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज का नाम है 'हरिकथा', जिसमें दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद और श्री राम लीड रोल में हैं।

भगवान दे रहे हैं सजा या इंसानी साजिश?

क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'हरिकथा'  13 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई है और ओटीटी पर अपना कबजा कर रखा है। इस सीरीज कि कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अचानक गांव वालों की हत्याएं होने लगती हैं। इसके साथ ही एक पुलिसवाले का भी मर्डर हो जाता है और इसके बाद कातिल का पता लगाने में पुलिस जुट जाती है। गांव में लोगों कि  हत्याएं होने पर ये अफवाह फैल जाती है कि भगवान गांव वालों को सजा दे रहे हैं।

चौंका देगा क्लाइमैक्स

इस सीरीज में भगवान विष्णु के अवतारों के बारे में बताया गया है। इस बीच कहानी में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं। क्लाइमैक्स से पहले समझ नहीं आता है कि गांव के लोगों पर भगवान का प्रकोप है या फिर इंसान का। 'हरिकथा' वेब सीरीज की कहानी इस तरह है कि अगर आपने इसका एक एपिसोड देख लिया तो इसे पुरा किए बिना आप उठ नहीं सकते, बस देखते ही चले जाएंगे। सीरीज का क्लाइमैक्स बेहद चौंकाने वाला और शानदार है। इस सीरीज का आखिरी एपिसोड आपके दिमाग को शुन्य कर देगा। फिल्म के कुछ सीन्स  डरावने हैं, जिन्हें हर कोई देख नहीं पाएगा। 

चार गुना बढ़ जाता है रोमांच

इस सीरीज के हर एपिसोड में सस्पेंस-थ्रिल का लेवल चार गुना हो जाता है। इसकी कहानी दर्शकों के दिलों को जीत रही है। दिलचस्प बात ये है कि सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी पर बवाल मचा दिया है। यह सीरीज तेलुगु भाषा में बनी है और इसमें एक्टर राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य रोल किया है।

इस प्लेटफॉर्म पर देखें 'हरिकथा'

सीरीज 13 दिसंबर 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं। 'हरिकथा' भारत की टॉप 10 लिस्ट में 4 नंबर पर है। शुरुआत में यह सीरीज 1 नंबर पर थी। आपको मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर पसंद है तो आप इस सीरीज 'हरिकथा' को जरूर देखिए। इन दिनों यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धमाल मचा रही है। यह सीरीज हिंदी के साथ मराठी-बंगाली भाषा में भी उपलब्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement